विभागों में 16 हजार पदों के लिए होगी परीक्षाएं
संभावित परीक्षा तिथियों को जारी किया गया है
आरपीएससी ने 6 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी कर दी। संभावित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न विभागों में 16 हजार 354 पदों के लिए परीक्षाएं होगी।
अजमेर। आरपीएससी ने 6 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी कर दी। संभावित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न विभागों में 16 हजार 354 पदों के लिए परीक्षाएं होगी। आरपीएससी सचिव एचएल अटल ने बताया कि फुल कमीशन की बैठक में किए गए निर्णयों के अनुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित परीक्षा तिथियों को जारी किया गया है।
संवीक्षा परीक्षा किए जाने की संभावना है
ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट संवीक्षा परीक्षा 2022 के तहत जूनियर जियोफिजिसिस्ट, जूनियर हाइड्रो जियोलॉजिस्ट एवं तकनीकी सहायक-केमिस्ट्री तथा हाइड्रोजियोलॉजी के 53 पदों की संवीक्षा परीक्षा 1 एवं 2 अगस्त को संभावित है। एग्रीकल्चर रिसर्च अधिकार एवं असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च आॅफिसर के 22 पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा 27 से 30 अगस्त तक किए जाने की संभावना है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में 6000 पदों की स्कूल लेक्चरर परीक्षा अक्टूबर माह के द्वितीय से चतुर्थ सप्ताह के मध्य तथा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय परीक्षा के तहत 8 विषयों के 9760 पदों के लिए परीक्षा 17 से 24 दिसंबर तक आयोजित की जा सकती है। संस्कृत शिक्षा विभाग में 102 पदों के लिए स्कूल लेक्चरर परीक्षा 13 से 15 नवंबर के मध्य एवं वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय परीक्षा के तहत 417 पदों के लिए जनवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह में परीक्षा को प्रस्तावित है।
प्रवक्ता सिविल अभियांत्रिकी साक्षात्कार का परिणाम जारी
आरपीएससी ने तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ता-सिविल अभियांत्रिकी का साक्षात्कार का परिणाम जारी किया। सचिव एचएल अटल ने बताया कि साक्षात्कार के बाद 12 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है। इनके साक्षात्कार 23 एवं 24 मई को आयोजित किए गए थे।
अभ्यर्थी को मिला संशोधन का अवसर
आरपीएससी द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2021 का आयोजन 8 जुलाई को अजमेर एवं जयपुर मुख्यालय पर किया जाना है। परीक्षा के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों को 3 जून तक ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया है।
Comment List