बिजयनगर छात्रा ब्लैकमेल कांड : आरोपी कुरैशी को वकीलों ने पीटा, पुलिस करती रही बचाने का प्रयास
पीड़िताओं को आरोपियों के साथ जाने के लिए धमकाता था
आरोपी हकीम कुरैशी पर आरोप है कि वह पीड़िताओं को रोककर आरोपियों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर घूमने जाने के लिए डराता-धमकाता था।
अजमेर। बिजयनगर के बहुचर्चित छात्राओं के ब्लैकमेल कांड के आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद सोमवार को पुलिस ने पोक्सो प्रकरण की विशिष्ट अदालत संख्या-1 में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में रखने के लिए 11 मार्च तक जेल भेजने का आदेश दिया है। अदालत के आदेश के बाद सख्त सुरक्षा व्यवस्था में आरोपी को ले जाते समय वकीलों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने पहले मारपीट करने वालों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर वह आरोपी को दौड़ाते जीप तक ले गई। आरोपी को अदालत में पेश करने की सूचना के साथ ही अदालत कक्ष के बाहर वकीलों व कई प्रकरणों के पक्षकारों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी को लेकर आए पुलिस अधिकारियों ने लोगों के आक्रोश को भांप काफी देर तक उसे अदालत कक्ष में ही रखा। इसी बीच करीब आधे घंटे में अदालत परिसर में भारी पुलिस जाप्ता पहुंच गया। जिससे पुलिस को लगा कि वह आरोपी को सुरक्षित रूप से थाने की जीप तक ले जाकर उसे जेल पहुंचा देगी। अदालत कक्ष से आरोपी हकीम को लेकर बाहर निकलते ही कुछ वकीलों ने जोरदार हंगामा करते आरोपी पर घूंसे-थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। जिससे पुलिस व हाथापाई करने वालों में धक्की-मुक्की हो गई। पुलिस ने आरोपी को मारपीट से बचाने का प्रयास भी किया, जिससे कुछ पुलिस कर्मी भी उक्त मारपीट का शिकार हो गए। पुलिस वाले भीड़ के बढ़ते आक्रोश को देखकर आरोपी को दौड़ते जीप तक ले गए। मारपीट करने वाले भी उसका पीछा करते जीप तक पहुंच गए।
होटल ठेकेदार समेत दो की तलाश जारी
उधर, अदालत के विशिष्ट लोक अभियोजक रूपेन्द्र परिहार ने बताया कि इस प्रकरण में अब तक 3 नाबालिग सहित 13 आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस हिरासत में वर्तमान में कोई भी आरोपी नहीं है। उन्होंने बताया कि होटल मालिक को पुलिस ने बिजयनगर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश प्राप्त कर लिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को अभी उक्त होटल चलाने वाले ठेकेदार सहित दो लोगों की तलाश है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी हकीम कुरैशी पर आरोप है कि वह पीड़िताओं को रोककर आरोपियों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर घूमने जाने के लिए डराता-धमकाता था।
Comment List