सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा 2026 के दौरान देय छूट और सुविधाओं का लाभ
बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रस्तावित
बोर्ड ने स्कूल प्रधानों से कहा है कि विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के दौरान कई छूट और सुविधाएं दी जाती है।
अजमेर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को 10वीं व 12वीं में अध्ययनरत सीडब्ल्यूएसएन (चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड्स) श्रेणी के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा 2026 के दौरान देय छूट और सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए 9 से 22 सितम्बर तक इनका विवरण मय दस्तावेज परीक्षा संगम पोर्टल पर अपलोड करना होगा। बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रस्तावित हैं।
बोर्ड ने स्कूल प्रधानों से कहा है कि विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के दौरान कई छूट और सुविधाएं दी जाती है। स्कूल अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर पोर्टल में लॉगिन कर यह जान सकते हैं कि किस श्रेणी के विद्यार्थियों को उनकी नि:शक्कता के अनुसार छूट और सुविधाएं दी जाती हैं। इसके बाद संबंधित श्रेणी का चयन किया जा सकता है। जिससे कि यह विवरण विद्यार्थी के प्रवेश-पत्र पर भी उपलब्ध कराया जा सके।

Comment List