90 केक काटकर मनाया दैनिक नवज्योति का 90वां स्थापना दिवस : प्रधान सम्पादक चौधरी ने कहा- नवज्योति की अलग पहचान, सहयोगियों का जताया आभार
कार्यालय में आकर्षक सजावट की गई
दैनिक नवज्योति परिवार ने 90वां स्थापना दिवस समारोह केसरगंज कार्यालय में उत्साह के साथ 90 केक काटकर मनाया।
अजमेर। दैनिक नवज्योति परिवार ने 90वां स्थापना दिवस समारोह केसरगंज कार्यालय में उत्साह के साथ 90 केक काटकर मनाया। प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी व डायरेक्टर प्रतिभा चौधरी ने केक काटकर, नवज्योति परिवार के सभी सदस्यों का मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कार्यालय में आकर्षक सजावट की गई। समारोह में सभी विभागों के प्रभारियों व उनके सहयोगियों ने मिलकर केक काटे। चौधरी ने नवज्योति परिवार के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए हर कदम पर नवज्योति का सहयोग करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
प्रधान सम्पादक ने कहा कि दैनिक नवज्योति की अलग पहचान है। यह सभी पारिवारिक सदस्यों की मेहनत, सजगता और संवेदनशीलता का ही नतीजा है कि अखबार आज भी लोगों की पहली पसंद और विश्वसनीयता बनाए हुए है। उन्होंने निर्भीक और निष्पक्ष रूप से कर्तव्य का निर्वहन का आह्वान किया। विज्ञापन विभाग के जीएम रमाकांत नैथानी, सम्पादकीय विभाग के राजेन्द्र शर्मा, संजय माथुर सहित सभी कार्मिकों एवं राशि एन्टरटेनमेंट के कोसिनोक जैन ने नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर एवं डायरेक्टर प्रतिभा चौधरी का बुके भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
सभी ने काटे केक :
स्थापना दिवस के अवसर पर नवज्योति परिवार के सभी सदस्यों ने केक काटकर खुद को संस्थान का अहम हिस्सा होने का अहसास किया। समारोह में सम्पादकीय विभाग, विज्ञापन, सर्क्यूलेशन, लेखा विभाग सहित अन्य सभी विभागों में सेवारत सभी सहयोगी सदस्यों ने केक काटा।

Comment List