परिवार की मूर्तियां तोड़कर कुएं में फेंका
ग्रामीणों में रोष, किया विरोध प्रदर्शन, एक नामजद समेत तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कलक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पाखर चोड़ाकी के बैरवा मोहल्ले स्थित शिवालय में शिव परिवार की समस्त मूर्तियों को कृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि में अशोक पुत्र बोदया बैरवा सहित अन्य तीन.चार लोगों ने मिलकर मंदिर से हटाकर खंडित किया और बाद में कुंए में डाल दिया।
मंडावर। समीपवर्ती गांव पाखर चौड़ाकी में शिव परिवार की मूर्तियां तोड़कर कुंए में फेंकने का मामला तूल पकड़ गया है। ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार जयसिंह चौधरी को कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं मंडावर पुलिस में एक नामजद समेत तीन.चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं घटना के विरोध में ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय से बाजार में होकर थाने तक प्रदर्शन कर भीम आर्मी के खिलाफ नारेबाजी करते थाने के सामने प्रदर्शन किया। कलक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पाखर चोड़ाकी के बैरवा मोहल्ले स्थित शिवालय में शिव परिवार की समस्त मूर्तियों को कृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि में अशोक पुत्र बोदया बैरवा सहित अन्य तीन.चार लोगों ने मिलकर मंदिर से हटाकर खंडित किया और बाद में कुंए में डाल दिया। उन्होंने बताया कि इस कृत्य से उनकी धार्मिक भावना आहत हुई हैं और पूरे गांव में लोगों में भारी आक्रोश है।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि घटना को लेकर गांव में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही व शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा दुबारा करने की मांग की। लोगो ने बताया कि मूर्तियां तोड़ने वाला व्यक्ति अशोक भीम आर्मी संगठन से जुड़ा है। इस अवसर पर नवल मीना, एडवोकेट खेमसिंह, मुकेश चंद सैनी, पुष्पेंद्र, रवि मीना, सन्दीप चोबदार, रामवीर गुर्जर, अजय सैनी, हजारी लाल प्रजापत, सत्यवीर सिंह, महेश सैनी, दिनेश प्रजापत, हेतराम योगी, भगवान सहाय, राहुल, वीरेंद्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comment List