उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए नीति शुरू, फैक्ट्री लगाने के लिए नीलामी में भाग लेने की जरुरत नहीं : राठौड़
दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय स्टोन टेक्नोलॉजी सम्मेलन का शुभारंभ
भारत सरकार और राजस्थान सरकार की अनेकों नीतिगत समितियों में सम्मिलित होकर सरकार का कंधे से कन्धा मिलकर साथ दे रहे है।
मदनगंज-किशनगढ़। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा उद्योगों को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए निवेश प्रोत्साहन नीति 2024 शुरू की गई है। इसके तहत 21 नई पॉलिसी को इंद्राज किया गया है। अब उद्यमियों को व्यापार करने के लिए जमीन रीको के द्वारा सीधे ही आवंटित कर दी जाएगी। इसमें जो व्यापारी अपनी फैक्ट्री लगाना चाहता है, उसे सरकारी बोली या नीलामी में भाग लेने की जरूरत नहीं है। राजस्थान सरकार ने राज्य की आर्थिक स्थिति को वर्ष 2027 तक दोगुना करने का संकल्प लिया है। राजस्थान की इकोनॉमी को 15 लाख करोड़ से बढ़ाकर 30 लाख करोड़ करने की दिशा में कार्य करना है और यह कार्य उद्यमियों को लेकर पूरा किया जा सकता है। मार्बल एसोसिएशन के आडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय स्टोन टेक्नॉलाजी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि किशनगढ़ मार्बल उद्यमियों ने चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया है और बिना किसी के सहयोग से इसका नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। किशनगढ़ मार्बल उद्यमियों ने डंपिंग यार्ड को स्नो यार्ड बना रेगिस्तान में दूसरा कश्मीर बना दिया है।
मार्बल एरिया स्थित किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन सभागार में राजस्थान के मार्बल उद्योग को वर्तमान के अनुसार नई दिशा देने के लिए गुरुवार से आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय स्टोन टेक्नोलॉजी सम्मेलन की थीम डायमेंशनल स्टोन उद्योग में तकनीकी विकास व नवाचारों को दर्शाना है। इस दौरान जल संसाधन मंत्री व पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने ईआरसीपी को लेकर उपयोगी जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग धंधों को आगे बढ़ाने में राजस्थान सरकार उद्यमियों के साथ है। सम्मेलन का शुभारंभ उद्योग मंत्री कर्नल राठौड़, जलससांधन मंत्री रावत, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद, राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन एवं जीएसटीएफ संयोजक नटवरलाल अजमेरा एवं सिडोज के वाइस चेयरमैन राकेश गुप्ता, सिडोज के सीईओ मुकुल रस्तोगी, लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व लघु उद्योग भारती चित्तौड़ प्रांत के सह सचिव दीपक शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया।
लघु उद्योग भारती से कराया अवगत
दो दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र पर लघु उद्योग भारती के संगठन मंत्री प्रकाशचंद ने कहा कि लघु उद्योग भारती एक वृहत संगठन है और इसके कई सदस्य भारत सरकार और राजस्थान सरकार की अनेकों नीतिगत समितियों में सम्मिलित होकर सरकार का कंधे से कन्धा मिलकर साथ दे रहे है।
बिजली क्षेत्र में 2027 तक आत्मनिर्भर बनेगा राजस्थान
मार्बल एरिया स्थित किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के सभागार में दो दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय स्टोन टेक्नालॉजी सम्मेलन का शुभारंभ करने आए उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक बिजली के क्षेत्र में राजस्थान आत्मनिर्भर बनेगा। वर्तमान में पांच थर्मल पावर सेंटर को बहुपयोगी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। बिजली के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर बने के लिए कार्य किया जा रहा है। 2027 में किसानों को भी चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति मिलेगी। इसके साथ ही उद्यमियों को भी पूरी बिजली मिलेगी।
Comment List