राजस्व मण्डल ने जिला कलक्टरों से मांगी रिपोर्ट : दैनिक नवज्योति की खबर पर मण्डल ने दिखाई गंभीरता, फसल कटाई प्रयोग निकालने के लिए जारी बजट से अब तक क्यों नहीं खरीदे तराजू
डिजिटल युग में भी तराजू की खरीद पर मण्डल प्रशासन अब भी मौन
राजस्व मण्डल ने फसल कटाई प्रयोग निकालने के लिए प्रदेशभर के जिलों में आवंटित किए गए 9 करोड़ रुपए के बजट में से जिन जिला कलक्टरों ने अब तक भी तराजू नहीं खरीदे हैं, उन जिलों के कलक्टर्स से खरीद नहीं करने का कारण बताओं नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है।
अजमेर। राजस्व मण्डल ने फसल कटाई प्रयोग निकालने के लिए प्रदेशभर के जिलों में आवंटित किए गए 9 करोड़ रुपए के बजट में से जिन जिला कलक्टरों ने अब तक भी तराजू नहीं खरीदे हैं, उन जिलों के कलक्टर्स से खरीद नहीं करने का कारण बताओं नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है। हालांकि डिजिटल युग को प्राथमिकता से लेने वाला मण्डल तराजू की ही खरीद क्यों करवा रहा हैं, पर अब भी मौन हैं।
नवज्योति की खबर पर चेता राजस्व मंडल प्रशासन
मण्डल अध्यक्ष हेमन्त कुमार गेरा ने दैनिक नवज्योति द्वारा 7 नवम्बर को 'फसल कटाई प्रयोग निकालने के लिए प्रदेशभर में 9 करोड़ के 'तराज' की खरीद' शीर्षक से प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेते हुए मण्डल के सांख्यिकी विंग की निदेशक बीना वर्मा को जिला कलक्टरों से टेण्डर जारी नहीं पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके बाद वर्मा ने कलक्टर्स को नोटिस जारी कर पूछा कि बजट आवंटित किए दस माह से अधिक की समयावधि बीत चुकी है, लेकिन अब तक भी टेण्डर प्रक्रिया जारी क्यों नहीं और क्यों ना अब तक तराजू की खरीद करवाकर पटवार मण्डलों और निरीक्षक वृत्त में पटवारियों व भू-अभिलेख निरीक्षकों को वितरण क्यों नहीं किया गया हैं। जबकि इस अवधि में रबी 2024-25 और खरीफ 2025 के फसल कटाई प्रयोग किए जा चुके हैं। इन प्रयोग को पटवारियों और निरीक्षकों द्वारा अपने स्तर पर आस-पास की दुकानों पर जाकर ही औसत उपज का प्रयोग किया जा रहा हैं। इससे सटीक प्रयोग निकालने की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा हैं।
कई जगह खरीदे, लेकिन वितरण नहीं किए
गौरतलब हैं कि दैनिक नवज्येाति द्वारा प्रकाशित खबर में बताया गया कि डिजिटल युग में तराजू की खरीद फसल कटाई प्रयोग की सटीकता पर बेमानी तो साबित हो ही रही है साथ ही जिस तराजू की खरीद पर 9 करोड़ का खर्चा कर दिया गया हो उस तराजू की जिला कलक्टर्स द्वारा खरीद के लिए टेण्डर ही जारी नहीं करवाए गए।

Comment List