RPSC ने निरस्त की EO-RO भर्ती परीक्षाएं, दोबारा होगा एग्जाम

समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में पुनः होगी परीक्षा

RPSC ने निरस्त की EO-RO भर्ती परीक्षाएं, दोबारा होगा एग्जाम

 परीक्षा के आयोजन के दौरान ही परीक्षा शुचिता एवं गोपनीयता भंग होने की पुष्ट हुई जानकारी

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड-।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 में 1 लाख 96 हजार 483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से जारी विचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा के आयोजन के दिन 14 मई 2023 को ही नया शहर पुलिस थाना बीकानेर में दर्ज एफआईआर एवं इसकी चालान रिपोर्ट 6 अगस्त, गंगाशहर पुलिस थाना बीकानेर में दर्ज एफआईआर एवं इसकी चालान 4 जुलाई, गंगाशहर पुलिस थाना बीकानेर में दर्ज दूसरी एफआईआर एवं इसकी चालान रिपोर्ट 8 अगस्त से यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा केन्द्रों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस के माध्यम से नकल हुई थी।

प्राप्त शिकायतों के संबंध में आयोग ने 12 जून को शिकायतों की जांच के लिए ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी को लिखा गया था। दस्तावेज सत्यापन में शामिल अभ्यर्थियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर आयोग ने भी 2 अगस्त से 8 अगस्त तक अनेक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पुनः जांच कर पूछताछ नोट तैयार कर 14 अगस्त को अतिरिक्त महानिदेशक, ए.टी.एस. एवं एस. ओ.जी को अग्रिम अनुसंधान करने के लिए लिखा गया था। जिसके क्रम में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी जयपुर ने 28 अगस्त को आयोग को अवगत कराया है कि उक्त परीक्षा आयोजन तिथि के दौरान परीक्षा की गोपनीयता के सम्बन्ध में गम्भीर तथ्य सामने आये हैं।  इसी प्रकरण में अतिरिक्त एसओजी जयपुर ने भी एसओजी थाना जयपुर में 19 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की एवं अनेक अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई।

उक्त समस्त तथ्यों के मद्देनजर आयोग ने यह पाया कि उक्त परीक्षा के आयोजन के दौरान ही कतिपय परीक्षा केन्द्रों पर वांछित शुचिता का पूर्ण अभाव रहा है। कई अभ्यर्थियों के ब्लूटूथ से नकल करने के संबंध में दर्ज तीन प्राथमिक रिपोर्ट, उनके अनुसंधान उपरान्त अपराध प्रमाणित पाये जाने पर स्पष्ट हुआ है कि राजस्व अधिकारी ग्रेड-॥ एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV (स्वायत्त शासन विभाग) परीक्षा, 2022 (परीक्षा दिनांक 14.05.2023) की शुचिता एवं गोपनीयता खण्डित हुई है।

Read More नीरजा मोदी स्कूल में बच्ची के सुसाइड का मामला : जयपुर में लगे शिक्षा मंत्री के लापता होने के पोस्टर, पूरे शहर में लगाने की दी चेतावनी

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग ने राजस्व अधिकारी ग्रेड ॥ एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2022 को निरस्त कर समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में पुनः परीक्षा आयोजित किये जाने का निर्णय किया है।

Read More कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान से बदली जल संरक्षण की तस्वीर, प्रदेश में बनी 14,500 से अधिक जल संरचनाएं

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश