RPSC ने निरस्त की EO-RO भर्ती परीक्षाएं, दोबारा होगा एग्जाम

समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में पुनः होगी परीक्षा

RPSC ने निरस्त की EO-RO भर्ती परीक्षाएं, दोबारा होगा एग्जाम

 परीक्षा के आयोजन के दौरान ही परीक्षा शुचिता एवं गोपनीयता भंग होने की पुष्ट हुई जानकारी

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड-।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 में 1 लाख 96 हजार 483 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से जारी विचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा के आयोजन के दिन 14 मई 2023 को ही नया शहर पुलिस थाना बीकानेर में दर्ज एफआईआर एवं इसकी चालान रिपोर्ट 6 अगस्त, गंगाशहर पुलिस थाना बीकानेर में दर्ज एफआईआर एवं इसकी चालान 4 जुलाई, गंगाशहर पुलिस थाना बीकानेर में दर्ज दूसरी एफआईआर एवं इसकी चालान रिपोर्ट 8 अगस्त से यह स्पष्ट हुआ है कि परीक्षा केन्द्रों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस के माध्यम से नकल हुई थी।

प्राप्त शिकायतों के संबंध में आयोग ने 12 जून को शिकायतों की जांच के लिए ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी को लिखा गया था। दस्तावेज सत्यापन में शामिल अभ्यर्थियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर आयोग ने भी 2 अगस्त से 8 अगस्त तक अनेक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पुनः जांच कर पूछताछ नोट तैयार कर 14 अगस्त को अतिरिक्त महानिदेशक, ए.टी.एस. एवं एस. ओ.जी को अग्रिम अनुसंधान करने के लिए लिखा गया था। जिसके क्रम में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी जयपुर ने 28 अगस्त को आयोग को अवगत कराया है कि उक्त परीक्षा आयोजन तिथि के दौरान परीक्षा की गोपनीयता के सम्बन्ध में गम्भीर तथ्य सामने आये हैं।  इसी प्रकरण में अतिरिक्त एसओजी जयपुर ने भी एसओजी थाना जयपुर में 19 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की एवं अनेक अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई।

उक्त समस्त तथ्यों के मद्देनजर आयोग ने यह पाया कि उक्त परीक्षा के आयोजन के दौरान ही कतिपय परीक्षा केन्द्रों पर वांछित शुचिता का पूर्ण अभाव रहा है। कई अभ्यर्थियों के ब्लूटूथ से नकल करने के संबंध में दर्ज तीन प्राथमिक रिपोर्ट, उनके अनुसंधान उपरान्त अपराध प्रमाणित पाये जाने पर स्पष्ट हुआ है कि राजस्व अधिकारी ग्रेड-॥ एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV (स्वायत्त शासन विभाग) परीक्षा, 2022 (परीक्षा दिनांक 14.05.2023) की शुचिता एवं गोपनीयता खण्डित हुई है।

Read More वायदा बाजार में तेजी के असर : दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी, जानें क्या है भाव

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग ने राजस्व अधिकारी ग्रेड ॥ एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2022 को निरस्त कर समस्त आवेदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में पुनः परीक्षा आयोजित किये जाने का निर्णय किया है।

Read More Weather Update : शेखावाटी और मारवाड़ में सर्दी का सितम, सुबह-शाम की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत