क्लास फर्स्ट गजेडेट ऑफिसर से भी करा सकेंगे फोटोग्राफ का सत्यापन, एनटीएन ने जेईई मेन प्रथम सत्र की परीक्षा में भाग लेने वालों को दिया मौका
आइडेंटिटी पू्रफ डॉक्यूमेंट्स का उपयोग कर पंजीयन
एनटीए की जेईई मेन 2026 प्रथम सत्र की परीक्षा में भाग लेने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनके ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जमा कराए गए आइडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट के साथ फोटोग्राफ मैच नहीं हो रहे हैं, वे अब हाल की तस्वीर का क्लास प्रथम गजेटेड ऑफिसर से अटेस्टेड कराया सर्टिफिकेट अपलोड कर अपनी पहचान वेरिफाई करा सकेंगे।
अजमेर। एनटीए की जेईई मेन 2026 प्रथम सत्र की परीक्षा में भाग लेने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनके ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जमा कराए गए आइडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट के साथ फोटोग्राफ मैच नहीं हो रहे हैं, वे अब हाल की तस्वीर का क्लास प्रथम गजेटेड ऑफिसर से अटेस्टेड कराया सर्टिफिकेट अपलोड कर अपनी पहचान वेरिफाई करा सकेंगे। एनटीएन ने इस प्रोसेस की तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया है। एनटीए के परीक्षा निदेशक की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार प्रथम सत्र की परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक चली। ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस के पूरा होने के बाद यह देखा गया है कि कुछ अभ्यर्थियों ने आधारकार्ड के अलावा दूसरे आइडेंटिटी पू्रफ डॉक्यूमेंट्स का उपयोग कर पंजीयन कराया है।
कुछ मामलों में एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा खींची गई लाइव तस्वीरें यूआईडीएआई के पास मौजूद रिकॉर्ड के अनुसार तस्वीरों से मैच नहीं हो रही है। ऐसे अभ्यर्थियों को अपने स्कूल और कॉलेज के प्रिंसिपल या हैडमास्टर से अपनी हाल ही में खिंची फोटो को अटेस्टेड कराकर एक सत्यापित सर्टिफिकेट को अपलोड कर अपनी पहचान वेरिफाई करने का मौका दिया है। लेकिन, कुछ वेरिफाई करने वाली ॲथोरिटीज के न मिल पाने की अभ्यर्थियों से शिकायतें मिल रही है।

Comment List