टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ : बदमाशों ने शीशे एंव कुर्सियां तोड़ी, जान बचाकर भागे 2 टोलकर्मी
अन्य टोल कर्मी एवं पुलिस मौके पर पहुंची
राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के पिनान दिल्ली एक्जिट टोल प्लाजा पर बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने टोल केबिन में तोड़फोड़ कर दी
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के पिनान दिल्ली एक्जिट टोल प्लाजा पर बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने टोल केबिन में तोड़फोड़ कर दी, जिससे टोलकर्मी घायल हो गए, जबकि दो कर्मी जान बचा कर भाग गए। पुलिस के अनुसार इस वारदात में बदमाशों ने दो बूथ के शीशे एंव कुर्सियां तोड़ दी, तथा एक डूम को क्षति पहुंचाई।
इसकी वजह से कई वाहन बिना टोल चुकाए निकलते रहे। सूचना पर अन्य टोल कर्मी एवं पुलिस मौके पर पहुंची, जब तक बदमाश भागने में कामयाब हो गए। पुलिस के अनुसार टोल के करीब बने अण्डरपास में बदमाशों ने वाहन खड़ा कर प्लाजा पर पैदल चढ़े। पांच बदमाशों के हाथों में डण्डे थे और ताबड़तोड़ शुरू कर दी। इधर, घटना की सूचना पर ईगल इंप्रा इंडिया लिमिटेड कम्पनी के प्रबंधक रोहित शिंदे मौके पर पहुंच घटना की टोलकर्मियों से जानकारी ली।

Comment List