केन्द्रीय विद्यालय को लेकर पांचवें दिन भी राजगढ़ कस्बा बंद , मुकेश जैमन सहित 5 लोग बैठे आमरण अनशन पर
राजगढ़ बंद: केंद्रीय विद्यालय के लिए आमरण अनशन
राजगढ़ में केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर पांचवें दिन भी पूर्ण बाजार बंद रहा। दलालपुरा में भूमि आवंटन निरस्त करने की मांग पर राजगढ़ विकास मंच के मुकेश जैमन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
राजगढ़(अलवर)। केन्द्रीय विद्यालय को राजगढ़ में खोलने की मांग को लेकर पांचवें दिन भी राजगढ़ कस्बा सम्पूर्ण कस्बा बंद रहा। बंद को कस्बे के व्यापारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजों तथा ग्रामीण क्षेत्रों से विभिन्न ग्राम पंचायतों के द्वारा समर्थन मिल रहा है। शनिवार को कोठी नारायणपुर पर चक्काजाम खत्म करने के बाद राजगढ़ विकास मंच के मुकेश जैमन आमरण अनशन पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक केन्द्रीय विद्यालय का दलालपुरा से आवंटन निरस्त नहीं हो जाता तब तक वो आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे।
केन्द्रीय विद्यालय का दलालपुरा से आवंटन निरस्त करने की मांग को लेकर राजगढ़ में चल रहे जन आंदोलन में जिला स्तरीय अधिकारी व सत्ताधारी बड़े जनप्रतिनिधियों के नहीं आने से कस्बे के लोगों में रोष व्याप्त है। आंदोलन में शामिल लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधि वोट मांगने के समय तो आते हैं लेकिन जब राजगढ़ के विकास की बात तो आखिर क्यों हमारे बीच नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर को राजगढ़ में लगातार बंद व हो रहे प्रर्दशन के बारे में जानकारी होने के बावजूद यहां पर नहीं आने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राजगढ़ की जनता अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रही है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

Comment List