टूटते रिश्ते बिखरते परिवार कारण और उसका निवारण 

भावनात्मक बुद्धि के विकास और नकारात्मकता छोड़ने से ही पारिवारिक तनाव मुक्ति संभव

टूटते रिश्ते बिखरते परिवार कारण और उसका निवारण 

जयपुर में मुनिश्री अर्हत कुमार के सानिध्य में 'टूटते रिश्ते: कारण और निवारण' पर संगोष्ठी हुई। उन्होंने भौतिकवाद और संवाद की कमी को बिखराव का मुख्य कारण बताते हुए क्षमा और करुणा पर जोर दिया।

जयपुर। पारिवारिक तनाव आज की जटिलतम समस्या बनकर उभर रही है। टूटते रिश्ते,बढ़ती आत्महत्याएं, पारिवारिक अलगाव से हर कोई आक्रांत है। आपसी समझ की कमी, भौतिक वादी जीवन शैली, निजी स्वार्थ, बढ़ती अपेक्षाएं, मोबाइल क्रांति, जीवन मूल्यों में बदलाव, आपसी विश्वास की टूटन, मानसिक अस्वस्थता जैसे कारणों से परिवार बिखर रहे है। उक्त विचार युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के विद्वान सुशिष्य मुनिश्री अर्हत कुमारजी ने श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मंडी रोड आवासन मंडल द्वारा आयोजित टूटते रिश्ते बिखरते परिवार: कारण और निवारण विषयक संगोष्ठी में विशाल जन मेदिनी के समक्ष दुर्ग पैलेस गार्डन में व्यक्त किए।

उक्त जानकारी देते हुए तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अनिल जैन एडवोकेट व मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि मुनिश्री ने पारिवारिक बिखराव को रोकने के लिए खुली और ईमानदार बातचीत, भावनात्मक बुद्धि को बढ़ावा देने, परिवार को अधिक समय देने, क्षमा और करुणा जैसे मूल्यों को जीवन में स्थान देने, स्पष्ट सीमाएं निर्धारित करने, अतीत से सीखने, पारंपरिक मूल्यों को समझने, साधु साध्वियों से निरंतर संपर्क बढ़ाने जैसे निवारक कारणों की विस्तृत जानकारी दी।

मुनिश्री जयदीप कुमारजी ने पारिवारिक बिखराव को रोकने और समरसता को बढ़ावा देने वाले सूत्र प्रदान किए व सुमधुर गीतिका द्वारा उद्बोधित किया। मुनिश्री भरत कुमारजी ने दंपत्तियों के मध्य बढ़ते विभेदों को रेखांकित करते हुए नकारात्मक चिंतन से दूर रहकर विधायी चिंतन को जीवन में स्थान देने की महत्वपूर्ण प्रेरणा दी ।इससे पूर्व तेरापंथ महिला मंडल की बहिनों द्वारा गीतिका के माध्यम से मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। तेरापंथ कन्या मंडल आदर्श नगर की कन्याओं ने विषय आधारित प्रेरणादाई नाटिका की प्रस्तुति दी। स्थानीय सभा द्वारा अतिथिगण का पारंपरिक तरीके से दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न मतावलंबियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। आभार ज्ञापन एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन अध्यक्ष अनिल जैन एडवोकेट ने किया। सहभोज से साथ कार्यक्रम का सानंद समापन हुआ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

हाईवे पर जानलेवा मारपीट और लूट, मुकदमा दर्ज  हाईवे पर जानलेवा मारपीट और लूट, मुकदमा दर्ज 
जयपुर के मदाऊ कट पर बदमाशों ने स्कॉर्पियो रुकवाकर बाबूलाल चौधरी पर सरियों से हमला किया। लुटेरे उनसे 19,500 रुपये...
मुख्यमंत्री निवास पर बजट पूर्व संवाद, छात्राओं के सुझावों को मिलेगा नीति-निर्माण में स्थान
अमित शाह ने किए भगवान श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन, भाजपा की राज्य स्तरीय बैठक में ​लेंगे हिस्सा
पालक्काड विधायक राहुल ममकूटथिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, दुष्कर्म का लगाया आरोप
निकोलस मादुरो ने अमेरिकी हिरासत से बेटे को भेजा संदेश,'योद्धा हूं, मजबूत बना हुआ हूं'
पीएसएलवी-सी62/ईओएस-एन1 मिशन की उल्टी गिनती शुरू, सोमवार सुबह 10:17 बजे पर होगा लॉन्च
मार्केट कैप: सप्ताह के पहले दिन इन 10 शेयरों में दिखेगा बड़ा एक्शन, सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,63,412 करोड़ रुपये घटा