दिया कुमारी ने राज्य की आवश्यकताओं को केन्द्र सरकार के समक्ष किया प्रस्तुत, बैठक में रखी मांग
प्रावधान का आग्रह किया
वहीं दूसरी ओर शेखावाटी क्षेत्र के लिए यमुना जल संवहन परियोजना को राष्ट्रीय परियोजनाओं में शामिल करने के लिए 200 करोड़ के प्रावधान का आग्रह किया।
जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने केन्द्रीय बजट 2026-27 से पूर्व आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक में राज्य की विकासात्मक आवश्यकताओं एवं वित्तीय प्राथमिकताओं को केन्द्र सरकार के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत किया। नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस बैठक में दिया कुमारी ने कहा कि केन्द्र सरकार से जल शक्ति क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजनाओं को प्राथमिकता देने का अनुरोध करते हुए पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित करते हुए इसके लिए 5,000 करोड़ के प्रावधान की मांग रखी है। वहीं दूसरी ओर शेखावाटी क्षेत्र के लिए यमुना जल संवहन परियोजना को राष्ट्रीय परियोजनाओं में शामिल करने के लिए 200 करोड़ के प्रावधान का आग्रह किया।

Comment List