अलवर में श्वेत क्रांति द्वितीय चरण एवं अलवर दुग्ध संघ दिवस कार्यक्रम: राज्य और केंद्र की सरकार किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध- मुख्यमंत्री
लगभग 23 करोड़ रुपए की सिलीसेढ़ पेयजल परियोजना का शिलान्यास
शर्मा ने कहा कि 47 लाख किसानों को 30 हजार करोड़ रुपए के अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण का वितरण किया है।
अलवर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दुग्ध संघ पशुपालकों के सामर्थ्य के प्रतीक के रूप में उभर रहे हैं। छोटे पशुपालकों की ये संस्थाएं, जिस बड़े पैमाने पर संगठित होकर काम कर रही है, वह सहकार की शक्ति है। शर्मा सोमवार को अलवर में श्वेत क्रांति द्वितीय चरण एवं अलवर दुग्ध संघ दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सिलिसेढ़ क्षेत्र से नलकूप व पाइपलाइन के माध्यम से अलवर शहर की पेयजल योजना संवर्द्धन कार्य (लगभग 23.27 करोड़) का शिलान्यास और अलवर डेयरी के नवीन उत्पाद मावा तथा 15 किलो के पैक में टोन्ड मिल्क के दही की लांचिंग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पशुपालकों और किसानों की मेहनत का उत्सव है।
सरकार ने किसानों-पशुपालकों के कल्याण के लिए उठाए कदम: मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार किसान-पशुपालकों के कल्याण और डेयरी क्षेत्र के उत्थान के लिए निर्णायक कदम उठा रही है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की सम्मान निधि दिया है। जिसे हमने राजस्थान में बढ़ाकर 9 हजार रुपए कर दिया है।
बिजली-पानी की पर्याप्त आपूर्ति होगी सुनिश्चित: शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से राजस्थान को राम जल सेतु लिंक परियोजना की सौगात मिली है। इस योजना के माध्यम से अलवर सहित पूर्वी राजस्थान को पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा। शेखावाटी क्षेत्र के लिए यमुना जल समझौते और माही, देवास परियोजना के विकास का काम भी हाथ में लिया गया है। हमने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के लिए 3400 करोड़ रुपए भी दिए हैं।
30 हजार करोड़ के ऋण वितरित
शर्मा ने कहा कि 47 लाख किसानों को 30 हजार करोड़ रुपए के अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण का वितरण किया है। पशुओं के लिए टोल फ्री मोबाइल वेटनरी सेवा नंबर 1962 और सीएम मंगला पशु बीमा योजना प्रारंभ भी की गई है। हमारी सरकार ने राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना लागू की, जिसके तहत 37 हजार से अधिक गोपालकों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध भी कराए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं का सशक्तीकरण किया जा रहा है। हमारे 17 महीनों के कार्यकाल में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ है।
सेना ने आंतकी ठिकानों को किया तबाह
मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 अप्रेल को पहलगाम में हुए आंतकी हमले से पूरे देश में रोष था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सीमापार आंतकी ठिकानों को तबाह किया।
महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोती डूंगरी स्थित पार्क में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। लगभग 50 लाख रुपए की लागत से बनी यह प्रतिमा पंचधातु से निर्मित है। इस प्रतिमा की उंचाई साढ़े 12 फीट और वजन 2 हजार 200 किलोग्राम है।
Comment List