गंदगी से अटी पड़ी सड़कें और नालियां, सफाई व्यवस्था की खोल रही पोल

ग्राम पंचायत के पास नहीं समाधान

गंदगी से अटी पड़ी सड़कें और नालियां, सफाई व्यवस्था की खोल रही पोल

जगह-जगह गंदगी के ढेर और सड़कों पर फैल रही गंदगी एवं कचरे से भरी सड़क व नालियां कस्बे की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। गंदगी से कस्बेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

हरनावदाशाहजी। स्वच्छता के लिए सरकार विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर आमजन को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही है। वहीं हरनावदाशाहजी कस्बे में दो सप्ताह से सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। जगह-जगह गंदगी के ढेर और सड़कों पर फैल रही गंदगी एवं कचरे से भरी सड़क व नालियां कस्बे की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। गंदगी से कस्बेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन वर्तमान समय में कस्बे में पिछले दो सप्ताह से सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य नही किए जाने से गलियां कचरे व गंदगी से सटी हुई है। नालियां साफ नहीं होने से जाम होकर कई जगह पर सड़कों पर बहने लगी है। जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। कस्बे में पिछले महीने से सफाई व्यवस्था ठेका पद्धति पर शुरू हुई थी। उस दौरान भी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी, जो बाद में हुए समझौते के बाद बहाल हुई। लेकिन अभी पिछले दो सप्ताह से सफाई कर्मचारी फिर से हड़ताल पर उतर आए हैं। दो सप्ताह से अधिक समय से सफाई व्यवस्था ठप होने के कारण सड़कों पर झाड़ू लगना बंद पड़ा है। ऐसे में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगने शुरू हो गए हैं। 

बढ़ने लगे गंदगी के अंबार
हालांकि ग्राम पंचायत द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण के लिए गाड़ी नियमित रूप से संचालित की जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी मुख्य बाजार एवं कई गलियों में कचरा सड़कों पर नजर आता है, जिससे गंदगी के अंबार बढ़ने लगे हैं। ग्राम पंचायत का कहना है कि लोगों से कचरा व गंदगी सड़कों पर फैंकने से मना करने के साथ ही पेनल्टी भी शुरू की है। जबकि इधर सफाई व्यवस्था के अभाव में नालियां साफ नहीं हो पा रही है। लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। लोगों ने सफाई के लिए व्यवस्था सुचारु करने की मांग की है।

कर्मचारियों की 285 रुपए प्रतिदिन वेतन की मांग
हरनावदाशाहजी सफाई कर्मियों का कहना है कि छीपाबड़ौद पंचायत में नियुक्त कर्मचारियों को 285 रपये प्रतिदिन वेतन मिलता है। अब महंगाई के जमाने हरनावदाशाहजी के सफाईकर्मियों को भी 285 रुपए प्रतिदिन वेतन की मांग हरनावदाशाहजी ग्राम पंचायतत से की है। साथ ही जो पहले 35 कर्मचारी काम कर रहे थे। उन सभी को फिर से नियुक्त किया जाए। 

कचरे के ढेÞर से आने लगी बदबू
कस्बे में सफाई व्यवस्था चौपट है। मुख्य मार्गो व गली मौहल्लों में कचरे के ढेर लगे हैं तो वहीं गली मौहल्लों की नाली नालों में अटे कचरे के ढेर से बदबू आने लगी है। कस्बे से जुडे मेला मैदान के सभी रास्तों में भी हालात बेहद खराब है। हाट बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों व खरीदारों का कहना है कि पंचायत हाट टैक्स तो वसूली करती है लेकिन रास्तों की सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं देती। तीनों घाटी वाले रास्तों पर कीचड़ व गंदगी की भरमार है। इनमें से होकर पैदल निकलने में दुर्गन्ध का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने यहां की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने की मांग की है।

Read More राजस्थान हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर परिसर को करवाया खाली, पुलिस की जांच पर उठ रहे सवाल

ग्राम पंचायत के मेम्बर हमारे कर्मचारियों के साथ सही व्यवहार नहीं करते। वर्षों से हम सफाई कार्य करते हुए आए हैं। सभी सफाईकर्मियों की मांग है कि पंचायत के वार्ड मेम्बर अपने व्यवहार को सुधारे।
- मुकेश, सफाई कर्मियों के जमादार। 

Read More दिल्ली महारैली तैयारियों को लेकर जयपुर कांग्रेस की बैठक कल पीसीसी मुख्यालय पर बैठक

 तीन दिन पहले सफाई कर्मचारियों से बात की गई थी, लेकिन 285 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मांग रहे हैं। उसके लिए पंचायत ने सहमति जताई कि इतने वेतन में आवश्यकता के हिसाब से ही कर्मचारी लगाए जाएंगे तो इस पर भी वो पूरे ही कर्मचारी लगाने की मांग पर अड़े है। यह संभव नही है। जबकि कर्मचारी वेतन के साथ पूरे 35 कर्मचारी लगाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सफाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था जल्द की जाएगी। साथ ही नए टेंडर प्रक्रिया भी होनी है।
-  देवलाल नागर, ग्राम विकास अधिकारी। 

Read More ख्वाजा साहब के 814वें उर्स की छड़ियां लेकर आ रहे हैं दो हजार से ज्यादा कलंदर, 17 मई को चढ़ाया जाएगा झंडा

हरनावदाशाहजी सरपंच से सफाई व्यवस्था को लेकर बात हो गई है। कस्बे में जल्द सफाई व्यवस्था शुरू करवा दी जाएगी।
- अभिमन्यु सिंह कुंतल, उपखंड अधिकारी छीपाबड़ौद। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई