यह कैसा डाकघर! सुविधाओं का है टोटा

किराए के भवन में संचालित पोस्ट ऑफिस

यह कैसा डाकघर! सुविधाओं का है टोटा

जमीन अलॉटमेंट होने के बावजूद भी नहीं बन रहा डाकघर ।

शाहाबाद। शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर डाकघर किराए के मकान में संचालित हो रहा है। जिसमें पर्याप्त जगह नहीं है और ना ही डाकघर आने वाले उपभोक्ताओं के लिए वाहनों की पार्किं ग व्यवस्था है। ऐसे डाकघर पर आने वाले उपभोक्ताओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि बरसों से शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर सब डाकघर संचालित हो रहा है। डाकघर भवन निर्माण के लिए वर्षों से जगह भी अलॉटमेंट पड़ी हुई है लेकिन अभी तक यहां डाकघर का निर्माण नहीं हो सका है। डाकघर के निर्माण करने की मांग को लेकर लोगों ने कई बार डाक विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायतें भी की है। डाकघर एक किराए के भवन में संचालित होता है। जिसमें उपभोक्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था व  शीतल पेयजल और वाहनों के पार्किंग के लिए व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उपभोक्ताओं के वाहन सड़क मार्ग पर खड़े रहते हैं जिससे आए दिन दिन में कई बार जाम जैसे हालात बनते रहते हैं तथा बाजार से आने-जाने वाले वाहन चालकों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। 

खाली भूखंड पर गंदगी के लगे है ढेर
शाहबाद कस्बा निवासी केशव भार्गव, जितेंद्र राठौर, आसिफ मंसूरी मोनू नामदेव, ललित धानुक, अनिल भार्गव, विपिन जैन आदि ने बताया कि राजपुर रोड स्थित डाकघर के लिए जमीन एलॉटमेंट बरसों से पड़ी हुई है। जिसमें अभी तक डाकघर का निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में इस खाली भूखंड पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं तथा किराए के मकान में डाकघर संचालित हो रहा है। जिसमें जगह के अभाव में कई सुविधाओं का लाभ डाकघर आने वाले लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है।  डाकघर निर्माण के लिए डाक विभाग के अधिकारियों को भी कई बार अवगत करा दिया गया है लेकिन मामले को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है और इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया है। लोगों ने डाकघर निर्माण करने की मांग विभाग अधिकारियों से की है।

शाहाबाद डाकघर में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है पेयजल बैठने की पार्किंग की और बुजुर्ग विकलांग लाभार्थियों के लिए ज्यादा परेशानी होती है। डाकघर की अलॉटमेंट जमीन है। उस पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।
- केशव भार्गव, वरिष्ठ नागरिक एवं रिटायर्ड पंचायत प्रसार अधिकारी शाहाबाद। 

शाहाबाद डाकघर पर सबसे ज्यादा परेशानी लाभार्थियों के लिए गर्मी और बारिश के समय में झेलनी पड़ती है।  डाकघर की भूमि पर धीरे-धीरे अतिक्रमण बढ़ रहा है। मामले को लेकर कई बार विभाग की उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन मामले को लेकर कोई भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है।
- अरविंद शर्मा, एडवोकेट, शाहाबाद।

Read More सीएमओ में बैठक : सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी विशेष रूप से मौजूद

सुविधाओं का अभाव, आए दिन जाम
शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर संचालित डाकघर पर सुविधाओं का अभाव है। डाकघर पर पहुंचने वाले लाभार्थियों के वाहन डाकघर के सामने सड़क मार्ग पर खड़े रहते हैं। जिससे राहगीरों को परेशानी होती है और रास्ता संकरा हो जाता है दिन में कई बार जाम जैसे हालात भी बनते हैं। विकलांग और बुजुर्ग लाभार्थियों के डाकघर भवन पर रैंप भी नहीं है और रेलिंग भी नहीं लगी है।  कई विकलांग और बुजुर्ग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। उसके बावजूद भी डाक विभाग के उच्च अधिकारी कोई ध्यान देते नजर नहीं आ रहे हैं।  

Read More राजस्थान हाईकोर्ट परिसर को बम से उडाने की फिर धमकी, सुनवाई हुई बाधित

शाहाबाद  सब डाकघर पर सुविधाए आधी अधूरी है। डाकघर पहुंचने वाले लाभार्थियों को असुविधो का सामना करना पड़ रहा है। डाकघर का निर्माण नहीं होने से ऐसी समस्या डाकघर पर बनी हुई है अगर डाकघर का निर्माण कर दिया जाए तो लोगों को राहत मिलेगी।
- राहुल शर्मा, ग्रामीण।

Read More अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत : जीवित बता कोटा रेफर किया, परिजनों का हंगामा

शाहाबाद पोस्ट आॅफिस किराए के भवन में संचालित होता है। पोस्ट आॅफिस निर्माण के लिए जमीन अलॉटमेंट पड़ी हुई है। पोस्ट आॅफिस निर्माण के लिए जयपुर कोटा सहित विभागीय उच्च अधिकारियों को लेटर भिजवा रखे हैं। स्वीकृति और बजट मिलने के बाद ही डाकघर का निर्माण होगा।
- राजेश प्रजापति, पोस्ट मास्टर, शाहाबाद।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प