यह कैसा डाकघर! सुविधाओं का है टोटा

किराए के भवन में संचालित पोस्ट ऑफिस

यह कैसा डाकघर! सुविधाओं का है टोटा

जमीन अलॉटमेंट होने के बावजूद भी नहीं बन रहा डाकघर ।

शाहाबाद। शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर डाकघर किराए के मकान में संचालित हो रहा है। जिसमें पर्याप्त जगह नहीं है और ना ही डाकघर आने वाले उपभोक्ताओं के लिए वाहनों की पार्किं ग व्यवस्था है। ऐसे डाकघर पर आने वाले उपभोक्ताओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि बरसों से शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर सब डाकघर संचालित हो रहा है। डाकघर भवन निर्माण के लिए वर्षों से जगह भी अलॉटमेंट पड़ी हुई है लेकिन अभी तक यहां डाकघर का निर्माण नहीं हो सका है। डाकघर के निर्माण करने की मांग को लेकर लोगों ने कई बार डाक विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायतें भी की है। डाकघर एक किराए के भवन में संचालित होता है। जिसमें उपभोक्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था व  शीतल पेयजल और वाहनों के पार्किंग के लिए व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उपभोक्ताओं के वाहन सड़क मार्ग पर खड़े रहते हैं जिससे आए दिन दिन में कई बार जाम जैसे हालात बनते रहते हैं तथा बाजार से आने-जाने वाले वाहन चालकों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। 

खाली भूखंड पर गंदगी के लगे है ढेर
शाहबाद कस्बा निवासी केशव भार्गव, जितेंद्र राठौर, आसिफ मंसूरी मोनू नामदेव, ललित धानुक, अनिल भार्गव, विपिन जैन आदि ने बताया कि राजपुर रोड स्थित डाकघर के लिए जमीन एलॉटमेंट बरसों से पड़ी हुई है। जिसमें अभी तक डाकघर का निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में इस खाली भूखंड पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं तथा किराए के मकान में डाकघर संचालित हो रहा है। जिसमें जगह के अभाव में कई सुविधाओं का लाभ डाकघर आने वाले लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है।  डाकघर निर्माण के लिए डाक विभाग के अधिकारियों को भी कई बार अवगत करा दिया गया है लेकिन मामले को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है और इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया है। लोगों ने डाकघर निर्माण करने की मांग विभाग अधिकारियों से की है।

शाहाबाद डाकघर में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है पेयजल बैठने की पार्किंग की और बुजुर्ग विकलांग लाभार्थियों के लिए ज्यादा परेशानी होती है। डाकघर की अलॉटमेंट जमीन है। उस पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।
- केशव भार्गव, वरिष्ठ नागरिक एवं रिटायर्ड पंचायत प्रसार अधिकारी शाहाबाद। 

शाहाबाद डाकघर पर सबसे ज्यादा परेशानी लाभार्थियों के लिए गर्मी और बारिश के समय में झेलनी पड़ती है।  डाकघर की भूमि पर धीरे-धीरे अतिक्रमण बढ़ रहा है। मामले को लेकर कई बार विभाग की उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन मामले को लेकर कोई भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है।
- अरविंद शर्मा, एडवोकेट, शाहाबाद।

Read More राजफेड का राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि. (NCEL) के साथ एमओयू , राज्य की सहकारी समितियों के उत्पादों की होगी अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच

सुविधाओं का अभाव, आए दिन जाम
शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर संचालित डाकघर पर सुविधाओं का अभाव है। डाकघर पर पहुंचने वाले लाभार्थियों के वाहन डाकघर के सामने सड़क मार्ग पर खड़े रहते हैं। जिससे राहगीरों को परेशानी होती है और रास्ता संकरा हो जाता है दिन में कई बार जाम जैसे हालात भी बनते हैं। विकलांग और बुजुर्ग लाभार्थियों के डाकघर भवन पर रैंप भी नहीं है और रेलिंग भी नहीं लगी है।  कई विकलांग और बुजुर्ग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। उसके बावजूद भी डाक विभाग के उच्च अधिकारी कोई ध्यान देते नजर नहीं आ रहे हैं।  

Read More खड़े ट्रक में घुसी ट्रेवलर : एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, सगाई और गोद भराई की रस्म के बाद इंदौर से करौली लौट रहा था परिवार 

शाहाबाद  सब डाकघर पर सुविधाए आधी अधूरी है। डाकघर पहुंचने वाले लाभार्थियों को असुविधो का सामना करना पड़ रहा है। डाकघर का निर्माण नहीं होने से ऐसी समस्या डाकघर पर बनी हुई है अगर डाकघर का निर्माण कर दिया जाए तो लोगों को राहत मिलेगी।
- राहुल शर्मा, ग्रामीण।

Read More कोटा ट्रिपल आईटी का दीक्षांत समारोह : युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर संकट, तकनीकी नेतृत्व अब देशभक्ति की नई सीमा रेखा

शाहाबाद पोस्ट आॅफिस किराए के भवन में संचालित होता है। पोस्ट आॅफिस निर्माण के लिए जमीन अलॉटमेंट पड़ी हुई है। पोस्ट आॅफिस निर्माण के लिए जयपुर कोटा सहित विभागीय उच्च अधिकारियों को लेटर भिजवा रखे हैं। स्वीकृति और बजट मिलने के बाद ही डाकघर का निर्माण होगा।
- राजेश प्रजापति, पोस्ट मास्टर, शाहाबाद।

Post Comment

Comment List

Latest News

केबल चोरी में सांगानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन शातिर चोर गिरफ्तार केबल चोरी में सांगानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर चोरी किए गए तार बरामद कर लिए हैं। साथ ही अन्य वारदातों में इनकी...
दिल्ली बनेगा देश का मेडिकल हब, सात अधूरे अस्पताल बनेंगे सुपर स्पेशियलिटी सेंटर : रेखा
भू-अर्जन की अधिसूचना जारी : भरतपुर कृषि मंडी विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
जयपुर पुलिस ने घरों से पानी की मोटर चुराने वाले शातिर चोर को दबोचा
चांदी फिर नई ऊंचाई पर पहुंची : चांदी एक लाख सोलह हजार सात सौ रुपए और शुद्ध सोना एक लाख सात सौ रुपए 
तेज बहाव में स्कूटी सवार युवती की बहने से मौत
आईएसएस से रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, मंगलवार को लौटेंगे धरती पर