भारत-पाक सरहद पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : धोलकिया के धोरों में पुलिस ने पकड़ी एमडी ड्रग्स फैक्ट्री
भारी मात्रा में ड्रग बरामद, दो लोग हिरासत में लिए, बड़ी चेन खुलने की सम्भावना
इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया, कि बाड़मेर पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के साथ काम कर रही हैं।
बाड़मेर। जिले के सेड़वा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों (एमडी ड्रग्स) की एक बड़ी फैक्ट्री पकड़ी है। यह फैक्ट्री सेड़वा के धोलकिया व कारटिया के बीच रेतीले धोरों के बीच आई हुई थी। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेने के साथ भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। सेड़वा क्षेत्र के धोलकिया और कारटिया के बीच रेतीले टीलों की आड़ में इस फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था। इसकी लोकेशन ऐसी थी कि इसे आसानी से पकड़ना मुश्किल था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री में मेफेड्रोन (एमडी) जैसे खतरनाक मादक पदार्थ बनाए जा रहे थे।
जो ना केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि अंतरराज्यीय और संभवतया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस ने इस कार्रवाई की सूचना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को दे दी है। एनसीबी की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच शुरू करेगी। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया, हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है, और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
बड़े खुलासे होने की उम्मीद
पुलिस और एनसीबी की संयुक्त जांच से मामले में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। यह माना जा रहा है कि इस फैक्ट्री का नेटवर्क राजस्थान के अन्य हिस्सों के साथ ही पड़ोसी राज्यों तक फैला हो सकता है। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ में ड्रग्स की सप्लाई चेन, इसमें शामिल अन्य लोग, और वित्तीय लेनदेन की जानकारी सामने आ सकती है।पुलिस ने जनता से आग्रह किया, कि है कि वे नशे से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें। जिससे ऐसे अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके। इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया, कि बाड़मेर पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के साथ काम कर रही हैं।

Comment List