भरतपुर पुलिस और हरियाणा एसटीएफ की कार्रवाई : कंटेनर में झारखंड से जोधपुर जा रहा 2 करोड़ का डोडा पोस्त जब्तश्
कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो भी जब्त, चार व्यक्ति गिरफ्तार
वहीं कंटेनर में चालक का नाम बाबू सिंह पुत्र रूप सिंह राजपूत निवासी अजीत नगर थााना जाबर जिला जोधपुर बताया।
भरतपुर। जिले की चिकसाना पुलिस और हरियाणा की एसटीएफ यूनिट ने झारखण्ड से जोेधपुर ले जाई जा रही कराबी 2 करोड़ रुपए का डोडा-पोस्त जब्त किया है। यह मादक पदार्थ 99 प्लास्टिक कट्टों में भरकर ले जाया जा रहा था। इसका बजन 1996 किलो 840 ग्राम बताया गया है जो हरियाणा नम्बर के 1 कंटेनर में छिपाकर ले जाया जा रहा था। इस कंटेनर की स्कॉर्ट कर रही एक काले रंग की स्कार्पियो गाडी को भी पुलिस ने जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि हरियाणा पुलिस एसटीएफ गुडगांवा से सूचना मिली के आगरा की तरफ से एक लाल रंग का कंटेनर आ रहा है, जिसमेंमादक पदार्थ भरा है। कंटेनर के आगे एक काले रंग की स्कॉर्पियो चल रही है, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हैं जो कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना चिकसाना पुलिस ने नाकाबंदी कर आगरा की ओर से आ रहे लाल रंग के कंटेनर को रोका। कंटेनर का ताला खुलवाकर तलाशी लेने पर उसके अंदर सफेद, नीले व अन्य रंग के प्लास्टिक कट्टे भरे मिले। कट्टों को खोलकर देखने पर उसमें डोडा-पोस्त भरा मिला।
बाबूसिंह से मादक पदार्थ डोडा-पोस्ट को लाने व ले जाने के बारे में पूछा गया तो बताया कि श्रवण निवासी गांव अरावा जिला बाडमेर ने करीब एक महीने पहले उससे कहा कि झारखण्ड के रांची जिले से डोडा-पोस्ट का एक ट्रक चलाकर लाना है जो ट्रक चलाकर लाएगा उसको 50 हजार रुपए दूंगा जिसके लालच में आकर हां भर दी। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि थाना चिकसाना पुलिस व हरियाणा एसटीएफ यूनिट गुडगांवा द्वारा संयुक्त रूप से नाकाबंदी कर अवैध मादक पदार्थ की तश्करी में प्रयुक्त वाहनों से 99 प्लास्टिक कट्टों में भरे लगभग 1996 किलो 840 ग्राम डोडा-पोस्ट बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान एनडीपीएस की धारा 42 (2) व धारा 50 का पालन करते हुए विधि संवत तरीके से तलाशी, गिरफ्तारी व शिलिंग की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों से 28150 रुपए नगद, पांच मोबाइल, एक कंटेनर व एक स्कार्पियो गाड़ी जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन स्कॉपियों में सवार रेवंतराम पुत्र उम्मेदाराम जाट निवासी गांव जाखड थााना मतौडा जिला फलौदी तथा उसके साथ बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मुख्त्यार पुत्र अब्दुल सिंधी मुस्लिम निवासी जाखड थाना जिला फलौदी एवं पीछे बीच की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद शरीफ पुत्र लालदीन सिंधी निवासी जाखड जिला फलौदी होना बताया। वहीं कंटेनर में चालक का नाम बाबू सिंह पुत्र रूप सिंह राजपूत निवासी अजीत नगर थााना जाबर जिला जोधपुर बताया।

Comment List