अनोखी चोरी: व्यापारी को लूटने के बाद बदमाशों ने मंदिर में चढ़ाएं पचास हजार रुपये
लूट के पैसों से मंदिर में दान, बदमाशों की मौजमस्ती उजागर
भीलवाड़ा में गुटखा व्यापारी से लूट के बाद बदमाशों ने रकम बांटी, जौगणियां माता मंदिर में 50 हजार दान किए। पुलिस ने आरोपी पकड़े, आंशिक रकम बरामद।
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने एक गुटखा व्यापारी से लूटी गई राशि में से पचास हजार रुपये मंदिर पर चढ़ाये और फिर जमकर मौजमस्ती की।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि हिरासत में लिये गये मुख्य आरोपी मोहित ङ्क्षसह और इसके साथी काना उर्फ कन्हैयालाल, विक्रम उर्फ विक्की, राजू और किशन से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। बदमाशों ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश शास्त्रीनगर से फरार होकर गंगरार थाना क्षेत्र के एक होटल में पहुंचे। पूरी रात वहीं रुके और व्यापारी से लूटी गई रकम का बंटवारा किया। अगली सुबह सभी बदमाश जौगणियां माता मंदिर पहुंचे और उन्होंने मिलकर पचास हजार रुपये की धनराशि मंदिर में दान की।
सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इनकी तलाश की और चार लाख की लूट में से अब तक करीब एक लाख पचानवे हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं, जबकि शेष रकम आरोपी अपने शौक और मौज मस्ती में उड़ा देने की बात स्वीकार कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि, 12 जनवरी को रात करीब पौने 11 बजे गोल प्याऊ चौराहे के व्यापारी नारायण दास अपनी दुकान बंद करके स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह शास्त्रीनगर स्थित घर के सामने पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे चार से पांच युवकों ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने मारपीट करके स्कूटी की डिक्की में रखे करीब चार लाख रुपये निकाल लिये और उनकी स्कूटी भी छीनकर फरार हो गए।

Comment List