मुआवजे का इंतजार अब भी बरकरार, ठंड में ठिठुर रहे बाढ़ पीड़ित

चार माह बाद भी मुआवजा नहीं ,सर्दी का सितम जारी

 मुआवजे का इंतजार अब भी बरकरार,  ठंड में ठिठुर रहे बाढ़ पीड़ित

बेघर हुए परिवार तिरपालों की टपरियां या टीनशेड के अस्थायी छप्पर बनाकर जीवन गुजार रहे ।

देईखेड़ा।  अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि से आई भीषण बाढ़ ने खेडिया दुर्जन, पचीपला सहित आसपास के कई गांवों में भारी तबाही मचाई थी। बाढ़ के चलते अनेक परिवारों के घर ढह गए और लोग बेघर हो गए। चार माह बीत जाने के बावजूद आज तक बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे की एक रुपया राशि भी नसीब नहीं हुई है। बेघर हुए परिवार मजबूरी में तिरपालों की टपरियां या टीनशेड के अस्थायी छप्पर बनाकर जीवन गुजार रहे हैं। सर्दी के इस मौसम में इन अस्थायी आशियानों में रहना पीड़ितों के लिए किसी यातना से कम नहीं है। रात के समय ठंडी हवाएं तिरपालों को चीरती हुई शरीर में शूल की तरह चुभती हैं।

सीने पर पत्थर रखकर जीने को मजबूर

पचीपला निवासी सियाराम केवट ने बताया कि मेज नदी में उफान आने से गांव की निचली बस्तियों में पानी भर गया था, जिससे कई मकान जमींदोज हो गए। सरकार की ओर से ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर आवेदन तो लिए गए, लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला। इस सर्दी में बच्चों और परिवार के साथ तिरपाल की टपरी में रहना सीने पर पत्थर रखकर जीने जैसा है।

मुआवजा मिले तो बने फिर से आशियाना 

Read More बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में सर्दी का सितम : डेढ़ दर्जन जिलों में स्कूलों की छुट्टियां, टीचर्स को आना पड़ेगा ; पारा सात डिग्री तक गिरा

खेडिया दुर्जन निवासी समाजसेवी रामचरण मीणा ने बताया कि बाढ़ के दौरान गांव की निचली बस्तियों में करीब 40 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। पीड़ित परिवार आज भी तिरपाल और टीनशेड के नीचे रहने को मजबूर हैं। यदि समय रहते मुआवजा मिल जाए तो लोग फिर से अपना आशियाना बना सकेंगे। सरकार को बाढ़ पीड़ितों की शीघ्र सुध लेनी चाहिए।

Read More ईरानी और एमपी सीएम मोहन यादव ने आईटी जरूरत और चुनौतियों पर साझा किए अनुभव, जानें उन्होंने क्या कहा 

बाढ़ ने सब कुछ उजाड़ दिया। घर ढह गए, फसलें तबाह हो गईं। जान बचना ही बड़ी बात रही, लेकिन अब सर्द रातों में इन टपरियों में रहना बेहद मुश्किल हो गया है।

Read More बढ़ती सर्दी से रौनक लौटने की उम्मीद, जयपुर में 30 करोड़ और राज्य में 100 करोड़ का वुलेन क्लॉथ मार्केट

- सुगना बाई, बाढ़ पीड़िता।

बाढ़ के बाद मुआवजे के लिए फार्म भी भरवाए गए थे, लेकिन चार माह बीतने के बावजूद अभी तक कोई सहायता राशि नहीं मिली।
-लेखराज, पीड़ित।

बाढ़ में क्षतिग्रस्त सभी आवासों का डाटा डीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है और तहसील स्तर पर कोई कार्य लंबित नहीं है।
- रामभरोस मीणा, तहसीलदार इंद्रगढ़।

पंचायत स्तर की प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है। आगे की कार्रवाई सरकार स्तर पर प्रक्रियाधीन है।
- भानुप्रताप सिंह, विकास अधिकारी।

Post Comment

Comment List

Latest News

जितेन्द्र सिंह ने की विकसित भारत संवाद में हिस्सा लेने वाले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा जितेन्द्र सिंह ने की विकसित भारत संवाद में हिस्सा लेने वाले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 में शामिल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से मुलाकात...
जयपुर आरटीओ प्रथम में लाइसेंस प्रक्रिया हुई सख्त, ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक से बदले नियम
ईरान में होने वाला है कुछ बड़ा! ट्रंप ने कहा 'कई बेहद कड़े विकल्पों' पर विचार कर रहा है अमेरिका
डीआरडीओ की मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण , आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मिली बड़ी सफलता
हीरापुरा बस स्टैंड तक आसान होगी यात्रियों की पहुंच, 13 और 15 जनवरी को आरटीओ झालाना में लगेगा परमिट कैम्प
स्वामी विवेकानंद जयंती : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अर्पित की पुष्पांजलि, युवाओं से उनके आदर्श अपनाने का आह्वान
किसान आत्महत्या मामला: दो उप निरीक्षक निलंबित, अन्य 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर