जर्जर भवन: दहशत में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल

मूण्डली राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के हाल

जर्जर भवन: दहशत में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल

छत में लगा आरसीसी का सरिया भी गलकर पपडी गिरने लगी है। इस समस्या के साए में शाला परिवार संचालित है। संबंधित विभाग को समय पर अवगत करवाया जाने के बाद भी समस्या बनी हुई है।

भण्डेड़ा। क्षेत्र में मूण्डली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों की छत की पट्टियां टूट रही। वही कक्षों की दीवारों में भी दरारें आ चुकी है। इस सरकारी विद्यालय में कक्षा कक्ष कम कक्षाएं अधिक होने से खतरे के साए में शिक्षा ग्रहण करने को नौनिहाल मजबूर है। शाला के जिम्मेदार ने संबंधित विभाग को लिखित-पत्र के माध्यम से अवगत भी करवाया गया। अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसकी वजह से शाला परिवार परेशान हो रहा है।  जानकारी के अनुसार मूण्डली ग्राम में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में आठ कक्षाएं संचालित है। पर यहां कक्षा कक्ष पांच है। जिसमें एक प्रधानाध्यापक कक्ष, आठ कक्षाएँ, चार कक्ष वह भी जर्जर हाल में एक कक्ष में छत की चार पट्टियां टूटी हुई है। जिसमें लंबे समय से लोहे के सरिया का सहारा दे रखा है। इस सरिए को लगे भी बहुत समय हो गया है, जो यह कभी भी नीचे आ सकते है। विद्यालय में बरसाती समय सभी कक्षों की छत टपकती है। बारिश के समय छत टपकने से कक्षों में लगे छतों के पंखे भी खराब हो जाते है। बारिश निकलने पर हर वर्ष सभी पंखों को ठीक करवाने पड़ते है। एक कक्ष की दीवारों में दरारे हो रही है, जो इसमें भी सीलन आती है। सभी कक्षों की छत टपकने से बरसात में स्कूली बच्चों को अध्ययन कार्य सहित कक्षों में बैठना मुश्किल हो जाता है। पर संबंधित विभागीय जिम्मेदार समस्या का निदान नहीं कर रहे है। चारों कक्षों की छत पर पट्टियां होने से जर्जर छत की नीचे नौनिहालों को खतरा बना हुआ है। एक प्रधानाध्यापक का कक्ष है, जिसमें आरसीसी की छत है। जिसका छत का प्लास्तर छूटकर गिर रहा है। छत में लगा आरसीसी का सरिया भी गलकर पपडी गिरने लगी है। इस समस्या के साए में शाला परिवार संचालित है। संबंधित विभाग को समय पर अवगत करवाया जाने के बाद भी समस्या बनी हुई है।

खुले में शिक्षण कार्य प्रभावित
इस सरकारी विद्यालय में नौनिहाल खुले में पेड़ों के नीचे अध्ययन करते है, तो उनका शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। बच्चों की यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, पर जिम्मेदार अनदेखी कर रहे है।

अभिभावकों की जुबानी
इस स्कूल भवन की छत जर्जर हाल में है। स्कूल में भेजते है, जो जब तक बच्चा घर नही आता है। तब तक परेशान रहते है। बारिश के समय स्कूल में बच्चे भीग जाते है। इस समस्या को जिम्मेदार जल्द संज्ञान लेकर निराकरण करें।
-कौशल्या सेन, छात्र की माता निवासी मूण्डली

इस स्कूल में एक ही कक्ष में अधिक संख्या में छत की पट्टियां टूटी हुई है। जो इस कक्ष में बच्चों को खतरा रहता है। इस समस्या से हमें भी नौनिहाल की चिंता सताती है। संबंधित विभाग स्कूल की समस्या का जल्द समाधान करें, तो सभी को राहत मिलें। 
- चंद्रकांता चौपदार, छात्र की माता निवासी मूण्डली

Read More अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की पोस्टिंग में शिकायतों का अंबार, गड़बड़ाया मामला

स्कूल भवन बरसात के समय कक्षा कक्ष टपकते है। जो बरसात के दौरान अधिकतर समय बच्चों को घर पर आना पड़ता है। यहां पर जो छत है, वह भी जर्जर हाल में है। खतरे के साएं में नौनिहाल यहां अध्ययनरत है। संबंधित जिम्मेदार स्कूली समस्या का त्वरित समाधान करें, तो हमें भी बच्चों की चिंता से राहत मिले।
-रामप्यारी बाई, छात्र अभिभावक निवासी मूण्डली

Read More तीन माह में भी तैयार नहीं हो पाई डिजिटल सर्वे रिपोर्ट

इनका कहना हैं
मैं यहा आया हूं, तब से समय-समय पर हमारे उच्चाधिकारियों सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को लिखित पत्र से अवगत करवा दिया है। पर समस्या का समाधान तो उच्चाधिकारी ही करेंगे।
- राकेश कुमार शर्मा, संस्था प्रधान राउप्रावि मूण्डली

Read More नागर ने बताई भाजपा की सच्चाई , सबसे बड़ा स्कैम साबित होगा राइजिंग राजस्थान : खाचरियावास

इस तरह की समस्या है, तो प्रधानाध्यापक से जानकारी करते है। जल्द प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भिजवाया जाएगा।
- अनिल गोयल, सीबीईओ शिक्षा विभाग नैनवां

Post Comment

Comment List

Latest News

जेडीए में पीडब्ल्यूसी की बैठक में निर्णय, 66 करोड़ के विकास कार्य किए स्वीकृत जेडीए में पीडब्ल्यूसी की बैठक में निर्णय, 66 करोड़ के विकास कार्य किए स्वीकृत
बैठक में जोन-9 में सेंट्रल स्पाईन जेडीए स्कीम-ए ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5.16 करोड़ रुपये की प्रशासनिक...
असर खबर का -आरटीयू के वित्तीय सलाहकार को दिया निगम का अतिरिक्त चार्ज
अमेरिका में सड़क पर लैंड होने के बाद 2 टुकड़ों में टूटा विमान, कारों से टक्कर में 4 लोग घायल
एनएसयूआई ने निशिकांत दुबे के आवास पर किया प्रदर्शन, छात्रों के अधिकारों पर दें ध्यान 
असर खबर का - अब जल्द पहुंचेगा बस्तियों में पीने का पानी
सरकारी संपत्ति बेचने के आरोप में विपक्ष ने किया संसद भवन में प्रदर्शन, नेताओं ने लगाए सरकार विरोधी नारे
गरीबों के खून पसीने की कमाई को विज्ञापनों में पानी की तरह बहा रहे नीतीश कुमार : तेजस्वी