प्रशासनिक अनदेखी के चलते 5 दिन में मैरिज गार्डन में दूसरा हादसा, एक की हुई मौत

बिना पंजीयन, फायर एनओसी और खराब सुरक्षा इंतजाम के संचालित है मैरिज गार्डन

प्रशासनिक अनदेखी के चलते 5 दिन में मैरिज गार्डन में दूसरा हादसा, एक की हुई मौत

निरीक्षण में मापदंड़ों के अनुरूप पर्याप्त संसाधन व उपकरण नहीं मिलने पर सीजिंग की कार्यवाही की जाएंगी

बून्दी। टोंक के टोडारायसिंह के एक परिवार में शादी की खुशियां उस समय काफ ूर हो गई, जब बून्दी शहर के नैंनवां रोड़ के इंडस्ट्रीयल एरिया में संचालित शहनाई मैरिज गार्डन में बुधवार सुबह 6 बजे आग लगने की घटना में दुल्हनों के दादा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मैरिज गार्डन में लगे एक सफारी टेंट के एसी में शॉर्ट सर्किट और एसी का कंप्रेसर फ ट जाने यह हादसा  हुआ, जिसमें दुल्हनों के दादा की मौत ने न केवल परिवार में शादी की खुशियों को मातम में बदल दियाए वहीं दुल्हनों को पूरे जीवन भर न भूलाने वाला गमजदां दर्द भी दे दिया। आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन हैं, यह प्रश्न दिभर आम लोगों की जुबां पर छाया रहा। हादसे को लेकर आम लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिला। शहर ही नहीं अपितु जिले भर में लोग प्रशासन के साथ उन जिम्मेदारों को कोसते रहे, जिनकी अनदेखी के चलते हुए इस दर्दनाक हादसे ने परिवार की खुशियों का गला घोंट दिया। जिस प्रकार बुधवार को हुई घटना में एक मौत के बाद प्रशासन ने जागते हुए आनन-फानन में सीजिंग व नोटिस की कार्यवाही अमल लाई गई, यदि ऐसी कार्यवाही पिछले शनिवार को जैतसागर रोड़ स्थित परशुराम वाटिका में हुए हादसे के बाद की होती तो आज टोडारायसिंह निवासी लाल मोहम्मद अपनी पोतियों की शादी की खुशियों में शामिल रहता।

नगर परिषद ने दिखाई सख्ती, 2 मैरिज गार्डन किए सीज
गत शनिवार को शहर के जैतसागर रोड स्थित परशुराम वाटिका व बुधवार को शहनाई मैरिज गार्डन में हुई आगजनी की घटना के बाद नगर परिषद प्रशासन हरकत में आया। बुधवार को नगर परिषद के क्षेत्राधिकार में स्थित शहनाई मैरिज गार्डन नैनवां रोड बून्दी व परशुराम वाटिका जैतसागर रोड बून्दी में हुई अग्नि दुर्घटना के मध्य नजर अग्निशमन प्रावधान पूर्ण नही होने एवं अग्नि सुरक्षा उपकरण स्थापित नही होने पर नगर परिषद बून्दी द्वारा नगर परिषद आयुक्त भावना सिंह, राजस्व अधिकारी रूही तरन्नुम तथा सहायक अग्निशमन अधिकारी अब्दुल मतीन मंसुरी का मौजूदगी में सीजिंग की कार्यवाही करते हुए आगामी आदेश तक सीज कर दिया गया। सहायक अग्निशमन अधिकारी  अब्दुल  मतीन मंसूरी ने बताया कि अनुमोदित एवं गैर अनुमोदित भवन परिसर, होटल, मैरिज गार्डन, रेस्टोरेंट, स्कूल, कोचिंग व अन्य संस्थानों को नोटिस जारी कर फायर सुरक्षा संबंधी उपकरण लगाने व फायर एनओसी लेने के निर्देश दिए हैं। आगामी दिनों में निरीक्षण कर फायर सेफ्टी के मापदंड़ों की जांच की जाएंगी। निरीक्षण में मापदंड़ों के अनुरूप पर्याप्त संसाधन व उपकरण नहीं मिलने पर सीजिंग की कार्यवाही की जाएंगी।

मोटी रकम वसूलने के बावजूद नहीं है सुरक्षा का इंतजाम
शहर के मैरिज गार्डन संचालक बुकिंग करते समय शादी विवाह वाले से मोटी रकम वसूल करते हैं, लेकिन अधिकांश मैरिज गार्डन में वसूली गई रकम के अनुरूप कोई सुरक्षा के विशेष इंतजाम नहीं होते हैं। जरूरत पड़ने पर इनके इंतजामों की व्यवस्था स्वयं विवाह समारोह आयोजक को ही करनी पड़ती

फ ायर एनओसी के मामले नवज्योति ने पहले ही चेताया था, लापरवाही नहीं बरतते तो हादसा नहीं होता
पिछले शनिवार रात्रि को जेत सागर रोड स्थित परशुराम वाटिका के हाल और गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने के मामले को दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता से उठाया था। बिना फायर एनओसी मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां शीर्षक से प्रकाशित समाचार में दैनिक नवज्योति ने शहर में संचालित अधिकांश मैरिज गार्डन या सामुदायिक भवन के पास अग्निशमन संबंधी पूरी व्यवस्था तथा फायर एनओसी नहीं होने के बारे में चेताया था। बिना पंजीयन बिना फायर एनओसी और सुरक्षा इंतजामात के मैरिज गार्डनों के संचालित होने में एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही हावी रही और 5 दिन में 5 दिनों में मैरिज गार्डन में आगजनी के दो हादसों के साथ एक की मौत हो गई।

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय : दिया कुमारी और झाबर सिंह ने की सुनवाई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

रसूखदार लोगों के दबाव में काम कर रही है नगर परिषद
नगर परिषद में प्रतिपक्ष के नेता मुकेश माधवानी ने नगर परिषद पर रसूखदार लोगों के दबाव में काम कर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर मे संचालित कई मैरिज गार्डन कृषि भूमि पर अवैध रूप से बने हुए हैं, जिसके लिए कोई भी उपयोग परिवर्तन या निर्माण स्वीकृति तक नहीं ली हुई है। इन्होंने कहा कि किसी भी मैरिज गार्डन में न फायर एनओसी है और नहीं यूडी टैक्स भी चुकाया है। इन सबकी जानकारी होने के बावजूद नगर परिषद इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं। यदि इन संस्थाओं से अगर नियम अनुसार लाइसेंस जारी करके फायर एनओसी दे तो करोड़ों रुपए लेकर परिषद को आमदनी भी हो सकती है और सुरक्षा उपकरण लगने के बाद लोगों की सुरक्षा भी हो सकती है।

Read More घर बैठे प्रोपर्टी का रजिस्ट्रेशन महंगा : 20 गुना तक दरें बढ़ाई, जेल में बैठे व्यक्ति को केवल 50 रुपए अतिरिक्त फीस पर मिलेगी ये सुविधा

मैरिज गार्डन बुक कराने से पहले जांचे फायर एनओसी
शादियों के लिए अगर मैरिज गार्डन और सामुदायिक भवन बुक कर रहे हैं तो सावधानी बरतते हुए आयोजकों को मैरिज गार्डन बुक कराने से पहले मैरिज गार्डन की फायर एनओसी सहित सुरक्षा इंतजामों को चेक करना चाहिए। शहर के अधिकांश मैरिज गार्डन या सामुदायिक भवन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ही नहीं है। अधिकांश संचालकों द्वारा सुरक्षा इंतजामों को दरकिनार करते हुए सिर्फ सजावट पर ध्यान दिया जा रहा है। अभी आखातीज के सावों में इन अवैध मैरिज गार्डनों में कई कार्यक्रम आयोजित होने हैंए लेकिन जिम्मेदारों का आमजन की सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं हैं।

Read More उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

न फ ायर एनओसी हैं और नहीं आग बुझाने के सेफ्टी उपकरण
शहर में दो दर्जन से अधिक छोटे बड़े मैरिज गार्डन व सामुदायिक भवन हैं। जानकारी के अनुसार इनमें से अधिकांश भवन अवैध हैं और किसी के पास भी फायर एनओसी नहीं है और नहीं किसी प्रकार का पंजीयन हैं। नगर परिषद के सर्वे ना होने की वजह से न तो इन मैरिज गार्डन का रजिस्ट्रेशन हो पा रहा हैं और नहीं फायर एनओसी के रूप में शुल्क वसूल कर पा रहा है। शहर में संचालित कुछ मैरिज गार्डनों को छोड़ दे तो अधिकांश का संचालन धर्मशालाओं, छात्रावास ही अवैध रूप से किया जा रहा हैं। यदि सही तरिकें से जांच की जाए तो अधिकांश मैरिज गार्डन बंद हो सकते हैं, तो कई का आवंटन भी निरस्त हो सकता हैं।

नहीं रखते फ ायर सेफ्टी का ध्यान
मैरिज गार्डन व सार्वजनिक कार्यक्रम वाले स्थानों पर लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं ने इंतजामों को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। अक्सर देखने में आता है कि मैरिज गार्डन व अन्य स्थानों पर फ ायर सेफ्टी को लेकर एहतियात नहीं बरती जाती है। वही फ ायर सेफ्टी को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं होने से जनहानि की आशंका बढ़ जाती है। खासकर बिजली की स्पार्किंग से निपटने के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से आगजनी का खतरा रहता है।

बूंदी में 5 दिन में दूसरी बड़ी घटना
बूंदी में मैरिज गार्डन में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है। गत शनिवार रात्रि को परशुराम वाटिका में भीषण आग लग गई थी। वाटिका में आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाने में प्रशासन और दमकल को 10 घंटे लग गये थे। हालांकि तब कोई जनहानि नहीं हुई थी। लेकिन बुधवार को फिर से मैरिज गार्डन में आग की घटना ने मैरिज गार्डन में आगजनी से निपटने के इंतजामों की पोल खोल दी है। वहीं पूरे मामले में प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है शहर के अधिकांश मैरिज गार्डन बिना रजिस्ट्रेशन बिना एनओसी के नियम विरोध अवैध रूप से संचालित है।

सुरक्षा नहीं सिर्फ  डेकोरेशन पर रहता है फ ोकस
शहर के मैरिज गार्डन संचालक सुरक्षा व्यवस्थाओं की अनदेखी करते हुए सिर्फ  डेकोरेशन पर फोकस करते हैंए जिसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं। किसी भी प्रकार के हादसे होने पर विभागीय अधिकारी तात्कालिक समय पर आदेश निकाल कर अपने उत्तरदायित्वों की इतिश्री कर लेते हैं। लेकिन बाद में उस आदेश पर कोई अमल ही नहीं होने के चलते बेखौफ  होकर शहर के मैरिज गार्डन संचालक आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डालकर नियमों की धज्ज्यिं उड़ा रहे हैं। हालांकि शहर में अभी तक किसी मैरिज गार्डन में कोई बड़ी आगजनी जैसी र्दुटना नहीं हुई हैंए लेकिन चोरी चकारी जैसी कई छोटी बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। फिर उन घटनाओं से कोई सबक न तो इन मैरिज गार्डन संचालकों ने ले रहे हैं और नहीं जिम्मेदार अधिकारी।वहीं पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी मामले से पलला झाड़ते नजर आएं। जहां रिकों प्रबंधक राजेश गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र में संचालित मैरिज गार्डन को एक्सिस भूमि बता कर मामले से दूरी बनाई ए वहीं गैर औद्योगिक गतिविधियों पर नोटिस देने की बात कही। मामले में जानकारी के लिए नगर परिषद आयुक्त भावना सिंह और मैरिज गार्डन संचालक इमरान से कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कॉल नहीं उठाया।

प्रशासन को चाहिए इन सभी अवैध रूप से संचालित विवाह स्थल,जो बिना पंजीयन, बिना सुरक्षा इंतजाम के आबादी के बिच बने हुये है,को तुरंत प्रभाव से सील कर देना चाहिये। वरना नजदीकी आबादी क्षेत्र में भी जन हानि हो सकती है। रात रात भर इनके डीजे साउंड चलते रहते है अधिकतर लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है अगर प्रशासन स्वीकृति भी देता है तो आबादी क्षेत्र से एक सीमा तय करके ही स्वीकृति दे।
- प्रेम जांगीड़, पूर्व पार्षद, नगर परिषद बून्दी

इनका कहना है 
शहनाई मैरिज गार्डन में हुआ हादसा दुखद हैं। उक्त मामले में जिला कलक्टर संबंधित विभागों की बैठक लेकर  जिले के सभी मैरिज गार्डनों के लिए फ ायर एनओसी सहित अन्य सुरक्षा मापदण्ड़ों को पूरा करवाने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी संबंधित विभागों को अपनी अपनी सर्वे रिपोर्ट बना कर पेश करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सभी मैरिज गार्डन संचालकों को मापदंड़ों को पूरा करवाने के लिए निर्देशित किया गया हैं।  मैरिज गार्डनों सहित अन्य स्थानों की जांच करवाई जाएंगी।
- दीपक मित्तल, उपखंड अधिकारी, बून्दी

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नगर पालिका अधिनियम की धाराओं के तहत परशुराम वाटिका व शहनाई मैरिज गार्डन पर सीजिंग की कार्यवाही करते हुए आगामी आदेश तक सीज कर दिया गया हैं। वहीं शहर के होटल, मैरिज गार्डन, रेस्टसरेंट, स्कूल, कोचिंग व अन्य संस्थानों को नोटिस जारी कर फायर सुरक्षा संबंधी उपकरण लगाने व फ ायर एनओसी लेने के निर्देश दिए हैं। आगामी दिनों में निरीक्षण कर फ ायर सेफ्टी के मापदंड़ों की जांच की जाएंगी। निरीक्षण में मापदंड़ों के अनुरूप पर्याप्त संसाधन व उपकरण नहीं मिलने पर सीजिंग की कार्यवाही की जाएंगी।
- अब्दुल मतीन मंसूरी, सहायक अग्निशमन अधिकारी बून्दी

आगजनी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए परशुराम वाटिका व शहनाई मैरिज गार्डन को सीज कर दिया गया हैं। फायर सेफ्टी व फायर एनओसी के मामले में शहर के सभी मैरिज गार्डनों सहित सभी अनुमोदित एवं गैर अनुमोदित भवन परिसर, होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल, कोचिंग व अन्य संस्थानों को प्रक्रिया के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। एह सभी निर्धारित समय सीमा में फायर सेफ्टी के मानकों को पूरा कर लेते हैं तो ठीक हैं, नहीं तो निरीक्षण पश्चात सीलिंग की कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी। वहीं निजी भवन, भूमि, कृषि भूमि, सामाजिक व सामुदायिक भवनों की भी जांच करवाई जाएंगी, यदि उनमें व्यावसायिक उपयोग या विवाह, उत्सव, समारोह आदि हो रहा है तो उनमें भी कार्यवाही की जाएंगी। फायर एनओसी के मामले में यूडी टैक्स जमा कराया जाना जरूरी हैं। यूडी टैक्स के लिए कमेटी नहीं हुई, जो बिल्ड अप एरिया आदि के आधार पर टैक्स राशि का निर्धारण करती हैं।
- भावना सिंह, आयुक्त, नगर परिषद बून्दी

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा