दुगारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बदहाल सीसी सड़कें

गहरे गड्ढों से आवागमन हो रहा मुश्किल

दुगारी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बदहाल सीसी सड़कें

कनकसागर के पानी ने आबादी की सड़कों में किए गहरे घाव

भण्डेड़ा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुगारी मुख्यालय पर वर्तमान में सड़कें बदहाल स्थिति में है। मानसून सीजन में कनकसागर बांध में आए बरसाती पानी से बांध ओवरफ्लो होने के बाद लंबे समय तक चली पानी की तीन फीट की चादर से जहां-जहां पानी की निकासी चली। वही पर मोहल्ले की सड़कों को उखाड़ दिया। जगह-जगह सड़कों में  गहरे गड्ढे हो गए। अब इस तरह मोहल्लेवासियों के सामने आवाजाही करने में भी पसीना छूट रहा है। गांव के वृद्धजनों को इसका शिकार होना पड़ रहा है। जो गड्ढे में फिसलकर चोटिल तक हो जाते है। जानकारी के अनुसार दुगारी कनकसागर बांध में भराव क्षमता लबालब होने के बाद चादर चलना शुरू हो जाती है, जो गांव के मोहल्लों से होकर पानी की निकासी होती है। स्थानीय निवासी रामलाल कहार, बाबूलाल जैन, ऋषभ जैन, गणेश दाधीच, देवीलाल कहार, मुकुट बिहारी दाधीच, किसन गोपाल मारवाड़ा आदि का कहना है कि इस बार बांध में लगभग पंद्रह रोज तक दो से ढाई फीट पानी की चादर चली। जिसके बाद कनकसागर से ओवरफ्लो का पानी लगभग ढाई माह तक चली जो यह पानी ऊपरी तरफ का वार्ड नंबर पांच से गुजरते हुए मध्य क्षेत्र के नौ व सात वार्ड से लगभग तीन फीट से अधिक बरसाती पानी का बहाव चला था। इन मोहल्लों के मकानों में भी चार फीट पानी से अधिक रहा व इन मकानों के ग्रामीणों ने सुरक्षित जगह देखकर अपने परिचितों के मकानों में निवास करके तत्कालीन समय बिताया था। इस समय इन मोहल्लों की सीसी सड़कें उस्मान गनी की दुकान के सामने इस समय लगभग पांच फीट गड्ढे से भी अधिक गहरे गड्ढे हो रहे है। वही सिंचाई के पानी नहर की भूमिगत पाइपलाइन के ऊपर से गिट्टी उखड़ गई। इस जगह पर आवागमन बाधित हो रहा है। 

ग्रामीणों की जुबानी समस्या 
कनकसागर बांध का निकलने वाले ओवरफ्लो के पानी की अन्यत्र जगह पर पानी निकासी की जाए, तो आमजनों को व स्थानीय मोहल्लेवासियों को इस समस्या का सामना नही करना पड़े। जिम्मेदार क्षतिग्रस्त सड़कों की भी जल्द सुध लेकर राहत दिलावें तो जनता को भी आवाजाही के दौरान राहत मिलें। 
-मुकुट बिहारी दाधीच, ग्रामीण निवासी दुगारी 

इसी गेज से जो पानी निकासी होती है। वह अन्यत्र करवाई जाए, तो आमजनों को इस समस्या का सामना नही करना पड़े। आवागमन करने वाले राहगीरों को भी राहत मिल सके। 
-रामलाल कहार, ग्रामीण निवासी दुगारी 

मकान के सामने ओवरफ्लो के समय पांच फीट बरसाती पानी का बहाव था, जो अन्य जगह पर लगभग बीस-पच्चीस रोज मिलने वाले के मकान में निवास किया गया है। क्षतिग्रस्त सड़कों से भी राहत मिलें तो लोगों को परेशानी नहीं हो। 
-विमला चौहान, महिला निवासी दुगारी 

Read More अर्जुनराम मेघवाल की मीराबाई पर टिप्पणी गलत, भुगतनें होंगे परिणाम : खाचरियावास

ओवरफ्लो के समय मकान के अंदर लगभग पांच फीट से अधिक पानी था। जो कुछ पानी आते ही समय रहते संभल गए व परिचित के मकान में जाकर शरण ली। मकान में रखी सामग्री कुछ पानी के बहाव में बह गई व कुछ में खराबा हो गया। जिम्मेदार गांव की क्षतिग्रस्त सड़कों की सुध लेकर जल्द राहत पहुंचाए।
-शान्ति बाई वर्मा, महिला निवासी दुगारी 

Read More सर्दी का जोर बढ़ा, प्रकृति पर छाया कुहासा

इस समय भी मोहल्ले की सड़कों में गहरे गड्ढे हो रहे है। जो दिन की समय भी खतरा बना हुआ है। क्षतिग्रस्त सड़कों वाले मोहल्लों में रात्रि के समय आवागमन में गिरकर चोटिल हो रहे है। समय रहते संबंधित विभाग सड़कों के गड्ढे को दुरूस्त करवाए, तो आमजन को राहत मिलें। 
-कल्याणी बाई, महिला निवासी दुगारी 

Read More बड़े रेस्त्रां में बासी सब्जियां, नॉनवेज के साथ बना वेज और खराब हो चुका मांस 

दुगारी बांध का ओवरफ्लो पानी जिन मोहल्लो में होकर बहाव हुआ। उनमें आवाजाही के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कें लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। बांध के पानी की निकासी भी अन्यत्र जगह से करवाएं। एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की जिम्मेदार जल्द सुध लेकर गड्ढों से राहत दिलावें तो जनता के लिए भी राहत पहुंचे। 
-शैलेन्द्र गौत्तम, युवा निवासी दुगारी

गांव से आवाजाही के मार्ग पर लगभग पांच जगहों पर उच्च पुलिया के लिए अस्सी लाख रुपए व गांव में क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए दस लाख रुपये की मांग की गई है। यह राशि स्वीकृत होते ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। जिसमें पच्चीस लाख रुपए नाइयों की पीपल से तकिया का बरगद, चारभुजा मन्दिर से बड़ा पारा मार्ग पर 25 लाख रुपये की मांग, मुख्य बाजार में दरवाजे के निकट व शाह के बंगले के पास दोनों नाले की उच्च पुलिया के लिए 20 लाख की मांग, हरिजन बस्ती से तेजाजी चौक के रास्ते पर उच्च पुलिया का निर्माण के लिए 10 लाख रुपए इन सभी कार्यों के लिए लगभग 90 लाख रुपए की ग्राम पंचायत स्तर पर उच्चाधिकारियों से मांग की गई है। राशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य करवाया जाएगा। 
-रामलाल खींची, सरपंच ग्राम पंचायत दुगारी 

Post Comment

Comment List

Latest News

निजी खातेदारी की भूमि पर बसा रहे थे 2 नई कॉलोनी, जेडीए ने किया ध्वस्त निजी खातेदारी की भूमि पर बसा रहे थे 2 नई कॉलोनी, जेडीए ने किया ध्वस्त
कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया बगराना में करीब सात बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति के...
बढ़ रहे हादसे, यातायात पुलिस में 72 प्रतिशत जाब्ता कम
सड़क खराब मिलने पर निरीक्षणकर्ता की तय होगी जिम्मेदारी : दीया 
सर्दी का जोर बढ़ा, प्रकृति पर छाया कुहासा
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन
कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव