असर खबर का - पेच की बावड़ी से लकडेश्वर महादेव रोड अंडरपास को किया दुरुस्त
अधिकारी पहुंचे मौके पर, जल्द होगा समस्या का समाधान
दैनिक नवज्योति में समाचार प्रकाशित करने के बाद गुरुवार को अधिकारी मौके पर पहुंचे जेसीबी लगाकर अंडरपास पर हो रहे गड्ढे को भरा है, यहां पर एक-दो दिन में सीसी करने का भरोसा दिलाया।
पेच की बावड़ी। क्षेत्र के एनएच 52 पेचकी बावड़ी, लकड़ेश्वर महादेव पगारा जाने वाले अंडरपास के क्षतिग्रस्त सड़क का मामला दैनिक नवज्योति के 10 दिसंबर को प्रकाशित अंक में उठाया था। पेच की बावड़ी से पगारा तक की 12 किमी सड़क खस्ताहाल...शीर्षक से प्रमुखता से इस सड़क की समस्या को उठाया था। उसके बाद गुरुवार को अधिकारी मौके पर पहुंचे जेसीबी लगाकर अंडरपास पर हो रहे गड्ढे को भरा है, यहां पर एक-दो दिन में सीसी करने का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार एन एच 52 पेच की बावड़ी से लकड़ेश्वर महादेव, पगारा जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित अंडरपास पर कई माह से कीचड़ व पानी भरा हुआ था। यहां पर दिन व रात के समय गुजरने वाले श्रद्धालु व ग्रामीण गड्ढे में गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन एन एच आई के अधिकारी बेखबर रहे। दैनिक नवज्योति में समाचार प्रकाशित करने के बाद यहां पर एन एच आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के निर्देश पर साइड आॅफिसर गोविंद सिंह पंवार को मौके पर भेजा एवं वहां पर जेसीबी लगाकर अंडरपास की सड़क पर हो रहे गड्ढे को पाटा। पास की साफ सफाई करवाई। सिंह ने बताया की एक-दो दिन में मिट्टी सूखने पर यहां पर सीसी सड़क बनाई जाएगी ताकि यहां से गुजरने वाले यात्रियों व श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि आस पास की समस्या को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाएगा। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए एवं ग्रामीणों ने यहां पर काफी समय से हो रही परेशानी के चलते श्रद्धालु व ग्रामीण परेशान हो रहे हैं । अब अंडरपास ठीक होने पर लोगों को सुविधा मिलेगी यहां पर ग्रामीणों ने ओवरब्रिज के दोनों और सर्विस रोड बनाने की भी मांग की।

Comment List