स्टेट हाइवे 29 पर हाई मास्ट लाइटें बंद, संकेत बोर्ड भी टूटे
बूंदी-लाखेरी रोड पर आए दिन हो रहे है हादसे
घरा कोहरा छाया होने मोड पर दुर्घटना का रहता है हर पल खतरा
नमाना रोड। बूंदी लाखेरी स्टेट हाइवे 29 पर संकेत बोर्ड टूटे हुए हैं और कहीं जगह तो संकेत बोर्ड भी नहीं हैं। जिसकी वजह से वाहन चालकों को घुमाव के आगे संकेत की जानकारी नहीं मिलती है जिससे दुर्घटना कई बार हादसे भी हो चुके हैं। अभी बारिश के बाद से घना कोहरा छाया होने से आगे घुमाव की भी जानकारी नहीं मिलती है जिससे हादसा होने का हर पल खतरा बना रहता है।
हाई मास्ट लाइटें बद पड़ी
गणेशपुरा टोल प्लाजा पर मास्ट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी जिनकी वजह से कई बार दुपहिया वाहन चालक गिर जाते हैं जिनको चोटें लग जाती हैं। कभी बड़ा हादसा भी हो सकता हैं क्योंकि सामने से आने वाले वाहनों की लाइटों की वजह ब्रेकर नजर नहीं आते हैं। जिससे चार पहिया वाहन चालक अपनी रफ्तार से चलते है। हाई मास्ट लाईट चालू होने पर हादसों का खतरा कम हो सकता है। स्टेट हाइवे पर आए दिन होने वाले सड़क हादसों के चलते दैनिक नवज्योति ने लगातार खबरें प्रकाशित किया था जिसका विभाग में कोई असर नहीं हुआ ना अधूरा कार्य किया और ना ही स्टेट हाइवे पर हादसों में कमी आई है।
संकेतक के अभाव में हो चुके है हादसे
केस 1- स्टेट हाइवे पर संकेतक के अभाव में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें लोगों के हाथ पैर टूट जाते है। कुछ की तो जान भी चली गई है। 27 अक्टूबर 2024 को बूंदी लाखेरी स्टेट हाइवे 29 पर झरवालपूरा गांव के घुमाव पर पिकअप ने दो बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए।
केस 2- इसी प्रकार ओंकारपुरा रोड के घुमाव पर 4 जनवरी की सुबह दाह संस्कार से आते वक्त सामने से आ रही बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे भजन गायक सांवरिया प्रतिहार घायल हो गए।
क्षेत्रवासियों की पीड़ा
सबलपुरा के बलराज मीणा ने बताया कि स्टेट हाइवे पर संकेत बोर्ड नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। घना कोहरा होने से घुमाव नजर नहीं आता हैं। कहीं पर टोल फ्री नंबर भी नहीं हैं। कोई अनहोनी होने पर शिकायत दर्ज कहा कराए।
हरिपुरा के हरिओम मीणा ने बताया कि टोल प्लाजा पर हाई मास्ट लाइटें कई समय से बंद पड़ी हैं जिनकी वजह से सामने से बड़े वाहनों की लाइटों से ब्रेकर नजर नहीं आते हैं। स्टेट हाइवे पर अंधेरा पसरा रहने से मवेशियों के अचानक गाड़ी के आगे आने पर हादसे का खतरा बना रहता है।
हाई मास्ट लाइटें रिपेयरिंग कारवाई जा रही हैं। जल्द चालू हो जाएगी।
- विपिन सोलंकी, टोल मैनेजर
मेरी जानकारी में नहीं है। अगर लाइटें बंद हैं तो चालू करवाएंगे और टूटे हुए साइन बोर्ड जो भी टूटे हुए हैं। उनको रिपेयर करवाया जाएगा।
- हेमराज चौधरी, एईएन आरएसआरडीसी
Comment List