असर खबर का -चार दिन बाद रोशन हुआ रामगंज, बिजली विभाग ने बदला ट्रांसफार्मर
समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया विभाग
बिजली व्यवस्था ठप होने से मोबाइल चार्जिंग, पानी की मोटरें और घरेलू कार्य पूरी तरह प्रभावित रहे।
देईखेड़ा। क्षेत्र की खरायता पंचायत के अंतर्गत आने वाले रामगंज गांव में आखिरकार चार दिन बाद अंधेरे से राहत मिली। नवज्योति में गुरुवार को ग्रामीण बेहाल, ट्रांसफार्मर खराब, अधिकारी बने मौन शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग सक्रिय हुआ और देर शाम विभागीय टीम ने गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी। गौरतलब है कि सोमवार को गांव का ट्रांसफार्मर अचानक जल गया था, जिससे पूरे गांव की बिजली व्यवस्था ठप हो गई थी। चार दिन तक गांव अंधेरे में डूबा रहा। मोबाइल चार्जिंग, पानी की मोटरें और घरेलू कार्य पूरी तरह प्रभावित रहे।
ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार समाचार प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया और पुराने ट्रांसफार्मर को बदलकर नया लगाया गया, जिससे देर रात बिजली आपूर्ति फिर से सुचारू हो गई। वार्ड पंच सुरेंद्र गोपाल, चंदोलिया देवी, लाल गुर्जर, मोरपाल गुर्जर, श्रीराम मोची, महावीर गुर्जर, रामदयाल अध्यापक सहित ग्रामीणों ने कहा कि नवज्योति की खबर से ही विभाग की नींद टूटी। ग्रामीणों ने समाचार पत्र का आभार जताते हुए कहा कि मीडिया ने उनकी आवाज उठाकर राहत दिलाई।

Comment List