मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली दौरे के दौरान बटुक भैरव मंदिर में की पूजा अर्चना, मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं की भी ली जानकारी
प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को दिल्ली दौरे के दौरान जनपथ लेन, कनॉट प्लेस स्थित राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के अंतर्गत संचालित बटुक भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को दिल्ली दौरे के दौरान जनपथ लेन, कनॉट प्लेस स्थित राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के अंतर्गत संचालित बटुक भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह अवसर धार्मिक आस्था और श्रद्धा का प्रतीक रहा। मुख्यमंत्री ने मंदिर में विशेष पूजा संपन्न की और प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली और देवस्थान विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने भक्तों और श्रद्धालुओं के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। बटुक भैरव मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, और हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। मुख्यमंत्री की इस यात्रा ने मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं का ध्यान और बढ़ाया है।

Comment List