लिव इन रिलेशन में रह रही बांग्लादेशी महिला दस्तयाब : एक वर्ष से रह रही थी परिवार के साथ, निकाह की बात भी आई सामने
मेडिकल कराकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा
उच्च अधिकारियों को जानकारी दी है साथ में स्टेट इन और सेंट्रल आईबी को भी इन्फॉर्म किया है।
बाड़ी। शहर की कोतवाली पुलिस ने तुलसीवन रोड से एक बांग्लादेशी महिला को दस्तयाव किया है। महिला युवक के परिवार के साथ रह रही थी, महिला ने उसके युवक के साथ निकाह करने की बात कही है। महिला की युवक से फेसबुक पर मित्रता हुई, उसके बाद वह बांग्लादेश से चोरी छिपे कोलकाता के रास्ते भारत आई। जानकारी के अनुसार महिला जन्नत खानम बांग्लादेश के चांदपुर के बाबू घाट निवासी है। जो शहर में तुलसीवन रोड पर ज्ञानदीप स्कूल के पास कबीर पुत्र अनीश खान के साथ रह रही थी।
महिला और कबीर से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। थाना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि महिला को दस्तयाब किया गया है, साथ में कानूनी कार्रवाई की है। महिला का मेडिकल कराकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से डिटेंशन सेंटर भेजा जाएगा। बाड़ी सीओ महेंद्र कुमार ने बताया कि महिला बांग्लादेश की है। उच्च अधिकारियों को जानकारी दी है साथ में स्टेट इन और सेंट्रल आईबी को भी इन्फॉर्म किया है।

Comment List