गहलोत ने कैप्टन हरप्रसाद तंवर के निधन पर जताई संवेदना, कहा- गुर्जर आरक्षण आंदोलन में निभाई बड़ी भूमिका
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन के वरिष्ठ नेता कैप्टन हरप्रसाद तंवर के निधन पर संवेदना जताई है। गहलोत ने कहा कि कैप्टन हरप्रसाद ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में लगभग 15 वर्ष का लंबा संघर्ष और त्याग किए एवं एमबीसी वर्ग के आरक्षण आंदोलन में उनके साथ बड़ी भूमिका निभाई, वे कर्नल साहब के स्तम्भ थे।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन के वरिष्ठ नेता कैप्टन हरप्रसाद तंवर के निधन पर संवेदना जताई है। गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने गुर्जरों को आरक्षण देने में हमेशा सकारात्मक भूमिका अदा की है। कैप्टन हरप्रसाद ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में लगभग 15 वर्ष का लंबा संघर्ष और त्याग किए एवं एमबीसी वर्ग के आरक्षण आंदोलन में उनके साथ बड़ी भूमिका निभाई, वे कर्नल साहब के स्तम्भ थे। एमबीसी वर्ग के लोगों ने बड़े त्याग और बलिदान किए हैं, हमारी सरकार ने उन्हें आरक्षण देने में हमेशा सकारात्मक भूमिका अदा की है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों और हरप्रसाद तंवर के सहयोगियों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
Comment List