जयपुर: चोरों ने शोरूम से चुराए 1.16 करोड़ रुपए के महंगे मोबाइल, CCTV कैमरे और डिवाइस भी ले गए साथ
राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में गोविंद नगर मोड़ के पास स्थित एक मोबाइल शोरूम को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोर शोरूम का शटर तोड़कर अंदर घुसे और करीब 1 करोड़ 16 लाख रुपए के 200 से अधिक मोबाइल चोरी कर रफूचक्कर हो गए।
जयपुर। राजधानी जयपुर में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है और पुलिस चोरों के आगे पस्त नजर आ रही है। अब चोरों ने वैशाली नगर थाना इलाके में गोविंद नगर मोड़ के पास स्थित एक मोबाइल शोरूम को अपना निशाना बनाया है। चोर शोरूम का शटर तोड़कर अंदर घुसे और करीब 1 करोड़ 16 लाख रुपए के 200 से अधिक मोबाइल चोरी कर रफूचक्कर हो गए। चोरी किए गए सभी मोबाइल महंगे और स्मार्टफोन थे।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए। चोरी की वारदात करने के बाद शातिर चोर शोरूम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे और उसके डिवाइस भी अपने साथ ले गए। इस दौरान चोरों ने शोरूम में रखी 8 लाख रुपए की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
Comment List