भर्तियों एवं साक्षात्कार के समयबद्ध आयोजन के लिए कमेटी की पहली बैठक, विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा

भर्तियों एवं साक्षात्कार के समयबद्ध आयोजन के लिए कमेटी की पहली बैठक, विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा

प्रदेश में राजकीय भर्तियों का कार्य समयबद्ध और सुचारू रूप से सम्पादित करने और साक्षात्कार सहित सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के सुदृढ़ीकरण के लिए लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एमएल कुमावत की अध्यक्षता में गठित समिति की सचिवालय में बैठक हुई।

जयपुर। प्रदेश में राजकीय भर्तियों का कार्य समयबद्ध और सुचारू रूप से सम्पादित करने, साक्षात्कार सहित सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के सुदृढ़ीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एमएल कुमावत की अध्यक्षता में गठित समिति की मंगलवार को सचिवालय में पहली बैठक हुई। भर्तियों को समयबद्ध किए जाने को लेकर कमेटी की इस बैठक में बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने भी सुझाव दिया। प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि भर्तियों का कैलेंडर जारी हो और 6 महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का नियम बनाया जाए। बाहरी राज्य के अभ्यर्थियों को रोका जाए तथा राजस्थान का सामान्य ज्ञान का पेपर बढ़ाया जाए, विद्या संबल योजना बंद की जाए और नियमित भर्ती की जाए। यूपीएससी की तर्ज पर भर्तियों का टाइम टेबल हो, पेपर लीक, फर्जी डिग्रियों, नकल प्रकरण को लेकर सख्त नियम बने।

यह समिति विभिन्न सेवा नियमों सहित भर्ती प्रक्रिया के सभी पहलुओं का विस्तृत अध्ययन करके एक माह में अपनी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करेगी। बैठक में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी खेमराज, महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक महावीर प्रसाद, राजस्थान लोक सेवा आयोग की सचिव शुभम चैधरी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सलाहकार सेवानिवृत्त आरएएस  बद्रीनारायण मौजूद रहे। समिति विभागों के स्तर पर रिक्तियों के निर्धारण, भर्ती एजेंसियों को अर्थना प्रेषित करने की समय सीमा, भर्ती के लिए वार्षिक कैलेण्डर जारी करने एवं इसकी पालना सुनिश्चित करने, चयन सूची जारी करने की प्रक्रिया, आरक्षित सूची के क्रियान्वयन और उसकी समय सीमा, भर्ती प्रक्रिया में न्यायिक विवादों को रोकने, भर्ती प्रक्रियाओं को सेवा नियमों के प्रावधानों की समीक्षा तथा उनमें आवश्यक संशोधन आदि बिंदुओं पर विचार कर अपने सुझाव देगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

होली का पर्व : भद्रा समाप्ति के बाद होगा होलिका दहन, धुलंडी के अवसर पर रंग और गुलाल से खेली जाएगी होली होली का पर्व : भद्रा समाप्ति के बाद होगा होलिका दहन, धुलंडी के अवसर पर रंग और गुलाल से खेली जाएगी होली
राज्य में होली का दो दिवसीय लोक पर्व गुरुवार से शुरू होगा, पहले दिन गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा...
दिल्ली में आप का कई स्थानों पर प्रदर्शन : होली पर मुफ्त सिलेंडर देने के वादे को पूरा करने की मांग, आतिशी ने कहा- महिलाएं कर रही इंतजार, उन्हें सिलेंडर मिलेगा या फिर जुमला 
5 दिवसीय ध्रुवपद यात्रा फेस्टिवल का आयोजन, आरआईसी में होगी फेस्टिवल की शुरुआत
होली पर्व पर आगरा कैंट-असारवा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
होली का यह त्योहार डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने रंग पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
धुलण्डी के दिन मेट्रो ट्रेन की यात्री सेवाएं आशिंक बन्द, यात्रियों के लिए गुब्बारे एवं बोतलें ले जाने पर रहेगी रोक
बाजार में हथियार लेकर घूमते हुए युवक किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद