मानसी राठौर बनीं मिस राजस्थान
मिस राजस्थान : रॉयल अंदाज में संपन्न हुआ ग्रैंड फिनाले
जयपुर। ब्यूटी पैजेंट मिस राजस्थान 2021 का ताज मानसी राठौर के सिर सजा। वहीं फर्स्ट रनरअप कशिश अश्वनी रही। सैकंड रनरअप अंजलि जोधा, थर्ड रनरअप प्रेक्षा पूर्णम और फोर्थ रनरअप भावना वैष्णव रहीं। मंगलवार को बिरला सभागार में आयोजित मिस राजस्थान के ग्रांड फिनाले में जगमगाती रोशनी, खूबसूरत परिधान, जबरदस्त प्रस्तुतियों का तड़का लगा। फिनाले में खूबसूरत ड्रेसेज से सजी फाइनलिस्ट ने अपने मॉडलिंग पैशन को फाइनल टच के साथ मंच पर प्रदर्शित किया।
सिमरन शर्मा और निर्मल सराफ ने जूरी की भूमिका निभाई। आयोजक योगेश मिश्रा व निमिशा मिश्रा ने बताया कि ग्रैंड फिनाले तीन राउंड में संपन्न हुआ, जिसमें टॉप 28 मॉडल्स ने रैम्प पर पहले राउंड में डिजाइनर निर्मल सराफ का फ्यूजन कलेक्शन शोकेस किया। उनमे से टॉप 12 मॉडल्स का चयन अगले राउंड के लिए किया गया।
ये रही अन्य टाइटल की विनर्स
विनर कैटेगरी के अलावा 17 टाइटल्स और दिए गए। इसमें रिया नागपाल को मिस राजस्थान टैलेंटेड, फाल्गुनी खत्री को बेस्ट पर्सनालिटी, प्रेक्षा पूर्णम को कॉन्फिडेंनट, जानवी सोनी को स्पार्कलींग स्माइल, हिमाद्री सिंह को रेम्पवॉक, गरिमा सिंह राठौर को फोटोजेनिक, कशिश अश्वनी को इटरनर्ल ब्यूटी और अंजलि जोधा को बेस्ट हेयर सहित कुल 17 अन्य टाइटल थे।
Comment List