विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बोले गहलोत, सरकार की सोच निरोगी राजस्थान, तंबाकू पर बनाएंगे नीति

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बोले गहलोत, सरकार की सोच निरोगी राजस्थान, तंबाकू पर बनाएंगे नीति

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से फिर मांग की है कि कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए जा रहे टीके पूरे देश में नि:शुल्क लगाए जाने चाहिए। गहलोत ने सोमवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल सेंसीटाइजेशन कार्यशाला में बोलते हुए कहा कि कोरोना में पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी थी और कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की जाने गई हैं।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से फिर मांग की है कि कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए जा रहे टीके पूरे देश में नि:शुल्क लगाए जाने चाहिए। गहलोत ने सोमवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल सेंसिटाइजेशन कार्यशाला में बोलते हुए कहा कि कोरोना में पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी थी और कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की जाने गई हैं। उन्होंने कहा कि विपरीत हालातों के बावजूद राजस्थान ने कोरोना में बेहतर प्रबंध किया। राज्य में सभी को एक साथ लेकर कोरोना पर काबू पाने के लिए अच्छा प्रबंधन किया गया। वैक्सीनेशन में मरुधरा सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर भी दबाव बनाए हुए हैं कि देश में वैक्सीन नि:शुल्क लगनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे में अनुरोध किया था कि वैक्सीन को फ्री करो। पता नहीं किसने उनको क्या सलाह दे दी। उन्होंने आज भी केन्द्र सरकार से मांग की कि पूरे देश में वैक्सीन फ्री लगनी चाहिए।

गहलोत ने कहा कि हमने कभी नहीं सुना की एक चीज की तीन कीमत हो। कोर्ट ने भी इस पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर केन्द्र की नीति गलत रही है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी के नेता राहुल गांधी ने पत्र लिखकर केंद्र को सुझाव दिए लेकिन केंद्र सरकार ने इसे आलोचना मानी। उन्होंने कहा कि बिना तथ्यों के आरोप लगाए जाते हैं लेकिन हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। गहलोत ने कहा कि कोरोना के प्रकोप ने सभी को हिला कर रख दिया है, इससे चिंता हुई। लोगों ने महल खड़े किए, करोड़ों का उद्योग बनाया लेकिन कोरोना से आदमी 2 मिनट में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बार-बार लॉकडाउन के कारण लोगों की सोच में भी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की चाहे तीसरी लहर भी आए लेकिन राज्य सरकार ने सब व्यवस्था कर रखी है। उन्होंने आह्वान किया कि कोरोना के समय हम सब को मिलकर आगे आना चाहिए।

तंबाकू पर राज्य सरकार एक नीति बनाएगी: गहलोत

मुख्यमंत्री गहलोत ने नशा मुक्ति को लेकर विशेष काम करने की जरूरत बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार इस पर एक नीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अन्य राज्यों की बनी नीतियों के बारे में अध्ययन करेगा और इन राज्यों से सूचना, वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों से बात कर सरकार एक नीति बनाएगी और इस आधार पर हम फैसले करेंगे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर विशेष काम करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि अभी आधे अधूरे फैसले हो रहे हैं, इससे टैक्स की भी चोरी होती है। कोरोना में तंबाकू का 2 रुपए का पाउच 20 रुपए में मिलने लगा था। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता हैं और सरकार की सोच निरोगी राजस्थान हैं। उन्होंने तंबाकू को स्वास्थ्य के लिए खराब बताते हुए कहा कि सरकार ने लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार अभियान चला रखा है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष  अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष 
ऐसे में बाकी 30 फीसदी मंडल और बूथों के चुनाव प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बाद कराए जाएंगे। अब भारतीय जनता...
दिल्ली : नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू, कांग्रेस में शामिल हुए आप नेता पठानिया और मोनिका
विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर बैठक लेंगे वासुदेव देवनानी 
भजनलाल शर्मा ने गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
कश्मीर में 4-लेन बाईपास का काम पूरा, बाजारों के कारण होने वाली रुकावटों को पुल करेंगे दूर : गडकरी
बागड़े ने गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
मोदी ने दिल्ली के लोगों से की भाजपा को जिताने की अपील, जन कल्याण योजनाएं जारी रखने का दिया आश्वासन