सजा एमआई रोड, आज से नहाएगा रोशनी में
स्वागत द्वार जगह-जगह सज रहे हैं
सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ेंगे शहरवासी, छोटी चौपड़ पर इजिप्ट का पिरामिड होगा आकर्षण का केन्द्र
जयपुर। दीपोत्सव का त्योहार दीपावली नजदीक आने के साथ ही बाजारों में रौनक चरम पर पहुंच रही है। राजापार्क में विशेष दीपक जगमगाते हुए नजर आएंगे। चांदपोल पर अशोक वाटिका में माता को संदेश देते हुए हनुमानजी की झांकियां स्वागत द्वार पर दिखाई देंगी। छोटी चौपड़ पर इजिप्ट का पिरामिड बनेगा। स्वागत द्वार जगह-जगह सज रहे हैं।
जयपुर की हृदय स्थली एमआई रोड पर लाइटिंग की टेस्टिंग की गई। यहां सोमवार शाम को 6.30 बजे लाइट का स्विच ऑन हो जाएगा। वहीं तकरीबन सभी बाजारों में दीपावली की सामूहिक सजावट का स्विच ऑन मंगलवार शाम को होगा। एमआई रोड को राजस्थान की तर्ज पर अनूठे तरीके से सजाया गया है। आने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाजार में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं।
एमआई रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष एचएस पाली और महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि सोमवार को लाइट स्विच ऑन के अवसर पर नगर निगम के अधिकारी, विधायक, मंत्री और अन्य बाजारों के अध्यक्ष एवं महामंत्री मौजूद रहेंगे। रंगीन लाइट ऑन की रोशनी के मध्य ग्राहकों को खरीदारी का अवसर मिलेगा। इसके साथ दुकानों के बाहर खूबसूरत सेल्फी पॉइंट पर लोग अपने परिवार के संग फोटो खींचकर यादों में सजोएंगे। पांचबत्ती पर बल्बों की लड़ियां आकर्षण का केन्द्र रहेगी। यहां रंग-बिरंगी लाइटों की जगमगाहट से लोग चकित होंगे।
जौहरी बाजार : 36 गेटों पर लगे जय श्री राम के बैनर्स होंगे जगमग
जौहरी बाजार 72 लाइट गेटों से जगमगाएगा। यहां 36 गेटों पर जय श्रीराम के बैनर्स लगाए गए हैं जो दीपावली की रंग-बिरंगी रोशनी में आकर्षक नजर आएंगे। त्रिपोलिया बाजार में गणेशजी के स्वरूप 5 अलग-अलग वाद्य यंत्र बजाते हुए नजर आएंगे।
Comment List