शत-प्रतिशत वित्तीय समावेशन एवं डिजिटलिकरण होगा सुनिश्चित 

बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई

शत-प्रतिशत वित्तीय समावेशन एवं डिजिटलिकरण होगा सुनिश्चित 

अग्रणी जिला प्रबन्धकों को पुरस्कृत किया गया। अंत में बैंक आॅफ बड़ौदा के उपमहाप्रबंधक बी. एम. मीणा ने उपस्थित आगंतुकों प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।   

जयपुर। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान की 161वीं बैठक जयपुर में लाल सिंह अध्यक्ष, एसएलबीसी राजस्थान एवं कार्यपालक निदेशक, बैंक आॅफ  बड़ौदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। हर्षद कुमार टी. सोलंकी, महाप्रबंधक बैंक आॅफ  बड़ौदा एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान के संयोजन से आयोजित बैठक में मोहन लाल यादव, शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार कन्हैया लाल स्वामी, आयुक्त कृषि विभाग राजस्थान सरकार सी. पी. मंडावरिया, संयुक्त शासन सचिव आयोजना ;सं. वि. विभाग, राजस्थान सरकार नवीन नाम्बियार क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, डॉ. राजीव सिवाच मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड जयपुर विकास अग्रवाल, उप.महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर तथा केंद्र व राज्य के उच्चाधिकारियों, बीमा कम्पनियों तथा अन्य सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई।

बैठक के दौरान बैंक आॅफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक अनुज अवस्थी ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति राजस्थान के समस्त सदस्य बैंकों के आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष, व्यवसायिक मापदण्डों पर तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण दिया। साथ ही राज्य सरकार के पास बैंकिंग क्षेत्र से संबन्धित लंबित मुद्दों एवं राज्य में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत की गई प्रगति पर पर चर्चा की गई। राज्य में शत-प्रतिशत वित्तीय समावेशन एवं डिजिटलिकरण सुनिश्चित करते हुए बैंकिंग प्रणाली के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक नीतिगत मुद्दों पर समस्त हित ग्राहकों द्वारा टिप्पणी एवं विचार-विमर्श किया गया।

सभी सहभागियों द्वारा राजस्थान की वित्त एवं अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राजस्थान के समग्र विकास में अपना योगदान देने का निश्चय किया गया। साथ ही एल.डी.एम. रेटिंग मैट्रिक्स के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले झुंझुनू, अजमेर एवं बारां के अग्रणी जिला प्रबन्धकों को पुरस्कृत किया गया। अंत में बैंक आॅफ बड़ौदा के उपमहाप्रबंधक बी. एम. मीणा ने उपस्थित आगंतुकों प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।   

 

Read More इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर में छात्रों ने लिया भाग, उच्च शिक्षा के विविध मार्गों की ली जानकारी 

Tags: meeting

Post Comment

Comment List

Latest News

राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान नंबर-वन, उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दी बधाई राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान नंबर-वन, उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को दी बधाई
राजस्थान ने यह दिखा दिया है कि यदि इच्छाशक्ति समर्पण और जनसहभागिता हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।...
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन : विक्रांत गुप्ता को जज नामित न्यायालय अजमेर पद पर लगाया
पहलगाम हमले से दुखी होकर शाहबुद्दीन बन गए श्यामलाल, दरगाह पर कव्वाली की जगह करवाया सुंदरकांड पाठ
दूध डेयरियों पर कार्रवाई : भारी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने की सामग्री जब्त
‘कुल : द लिगेसी ऑफ द रायसिंह्स’ का ट्रेलर रिलीज, राजसी बीकानेर की रहस्यमयी और भयावह पृष्ठभूमि पर आधारित 
पहलगाम हमले का विरोध : आंतकियों का पूतला फूंका, पाक का झंडा जलाया
14 सेक्टर्स के माध्यम से तैयार हुआ रोडमैप : भजनलाल शर्मा