अनोखी बारात में शामिल हुए 150 बाराती, बैलगाड़ी में बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा
शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करने का विचार
लसाडिया खुर्द से बारात करीब ढाई किलोमीटर की परिधि में स्थित रूद गांव पहुंची, तो बारात देखकर गांव के लोग आश्चर्यचकित रह गए।
राशमी। दूल्हे की बारात जहां बड़ी-बड़ी लक्जरी गाड़ियों में निकलने की परंपरा है। लोग बारात को अत्याधुनिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसे में अगर कोई दुल्हा बैलगाड़ी से बारात लेकर अपनी दुल्हन को लेने जाए तो हैरानी जायज हैं। क्षेत्र के लसाडिया खुर्द गांव में एक अनोखी बारात निकाली गई, जिसे देख लोग दंग रह गए। इस बारात में करीब 21 बैलगाडीयां थी, जिसमें डेढ़ सौ बाराती थे। जहां लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। वही बैलगाड़ीयों में दूल्हे की अनूठी बारात का लंबा काफिला देखकर हर शख्स की नजर बारात पर टिक गई। साथ ही बैलगाड़ी से निकली ये बारात चर्चा का विषय बनी हुई है। उपखंड मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लसाड़िया खुर्द गांव के दुर्गाप्रसाद पारीक के पुत्र अमन की शादी निकटवर्ती रूद गांव के संपत पारीक की पुत्री अक्षिता के साथ तय हुई थी। दूल्हे अमन पारीक ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करने का विचार किया। इसलिए उसने बैलगाड़ी से दुल्हन के दरवाजे पर बारात ले जाने का फैसला किया।
आखिरकार वो शुभ घड़ी आ गई ओर दुल्हा सहित पूरी बारात बैलगाड़ी से रूद गांव के लिए रवाना हुई, तो हर शख्स की नजर बारात पर टिक गई। इस तरह बारात ले जाने को लेकर अमन ने कहा कि भगवान शिव नंदी पर सवार होकर माता पार्वती से ब्याह करने गए थे, तो उसने बैलगाड़ी पर सवार होकर बारात ले जाने का फैसला किया। इधर, लसाडिया खुर्द से बारात करीब ढाई किलोमीटर की परिधि में स्थित रूद गांव पहुंची, तो बारात देखकर गांव के लोग आश्चर्यचकित रह गए। इधर बारातियों को बैलगाड़ियों में आते देख वधु पक्ष के लोग भी हैरान और खुश हुए। खैर ग्रामीण परिवेश की परंपरा निजाती बारात का वधु पक्ष ने स्वागत भी उम्दा तरीके से किया। दुसरी ओर इस बारात की इलाके में काफी चर्चा रही।
Comment List