आकाशीय बिजली गिरने से 3 फेज के 2 ट्रांसफॉर्मर जले
बरसात से जमीन में नमी फसलों के लिए बहुत ही फायदेमंद
शुक्रवार को तेज बरसात होने से किसानों के चहरे खिल उठे। इस दौरान देर शाम को बिरासना के अधीन भक्तों की ढाणी के पिछे आकाशीय बिजली गिरने से दो 3 फेज ट्रांसफार्मर जल गये
जमवारामगढ़। शुक्रवार को तेज बरसात होने से किसानों के चहरे खिल उठे। इस दौरान देर शाम को बिरासना के अधीन भक्तों की ढाणी के पिछे आकाशीय बिजली गिरने से दो 3 फेज ट्रांसफार्मर जल गये। ढाणी निवासी शंकर लाल मीणा ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने का धमाका इतना तेज था कि ढाणी वासी घबरा गये। दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक जमवारामगढ़ व आंधी पंचायत समिति क्षेत्र में रुक-रुक कर हुई बरसात से रबी की फसल गेहूं, जो, चना, सरसों, तारामीरा सहित अन्य फसलों में बहुत अच्छा फायदा मिलेगा।
किसान हनुमान शर्मा जारुडा, सीताराम शर्मा शंकरपुरा, किशन लाल शर्मा गुढ़ा सहित अन्य किसानों ने बताया कि इस बरसात से किसानों के चहरे खिले हैं। बरसात से जमीन में नमी होगी जो फसलों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। हालांकि बरसात से कई बिजली फिडरो में फाल्ट हो गया। जिसको दिनभर लाइन मैन सही करने में लगे रहे।
Comment List