2 शातिर नकबजन गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
रोहिताश को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया
दोनों ने प्रताप नगर सेक्टर-8 से मोबाइल लूटना, जवाहर सर्किल, सांगानेर और शिवदासपुरा में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। दोनों आदतन अपराधी है।
जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने 2 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुरेश बंजारा निवासी केशोरायपाटन बूंदी और रोहिताश गांव पावटा अलवर का रहने वाला है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। डीसीपी (ईस्ट) कावेन्द्र सागर ने बताया कि आरोपियों ने गत दिनों सेक्टर-28 में एक सूने मकान के ताले तोड़कर नकबजनी की वारदात की थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सुरेश की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पूछताछ के बाद साथी रोहिताश को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया।
दोनों ने प्रताप नगर सेक्टर-8 से मोबाइल लूटना, जवाहर सर्किल, सांगानेर और शिवदासपुरा में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। दोनों आदतन अपराधी है और नशापूर्ति के लिए शहर में खानाबदोश रहकर चोरी की वारदाते करते है। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने के आभूषण, दो लैपटॉप, एक टेबलेट और तीन मोबाइल फोन बरामद किए है।
Comment List