सांगानेर के जोतडावाला में डबल मर्डर करने वाला हत्यारा गिरफ्तार, मुल्जिम ने सनक में आकर पति पत्नि की घर में घुसकर की थी हत्या 

सनक ऐसी कि हत्या करने के लिये सोना गिरवी रखकर 50 हजार रुपए में खरीदी देशी पिस्टल

सांगानेर के जोतडावाला में डबल मर्डर करने वाला हत्यारा गिरफ्तार, मुल्जिम ने सनक में आकर पति पत्नि की घर में घुसकर की थी हत्या 

जयपुर दक्षिण की डीएसटी और सांगानेर सदर थाना पुलिस ने पति-पत्नी की हत्या करने के आरोपी मोनू पंडित को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है

जयपुर। जयपुर दक्षिण की डीएसटी और सांगानेर सदर थाना पुलिस ने पति-पत्नी की हत्या करने के आरोपी मोनू पंडित को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। दिगंत आनंद पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी 2025 को परिवादी आशा राम मीणा निवासी मकान नंबर 21 शान्ति विहार कॉलोनी ग्राम जोतडावाला सांगानेर के रिपोर्ट दी कि  मैं व मेरा बडे भाई राजाराम, भाभी आशा देवी, छोटी बहिन मीनाक्षी व भाई का पुत्र दिव्यांश उम्र 4 वर्ष साथ साथ रहते हैं। मैं व मेरी भाभी आशा देवी के. ए. डिजाईनर हाउस रेल्वे फाटक के पास काम करने जाते थे। उसी कम्पनी में एक मोनू पण्डित नाम का लडका भी काम करता है, दूसरी कॉलोनी में किराये से रहता है। करीब 5-6 रोज पूर्व मुझे व मेरे भाई राजू को पता चला कि आशा से मोनू बात करता है, इस पर मैने व मेरे भाई ने मोनू को समझाईस की परन्तु मोनू मेरी भाभी आशा से जबरदस्ती बात करना चाहता था। 

दिनांक 22.01.2025 को दोपहर में मेरी भाभी अपने बच्चे को स्कूल से लाने गयी थी। मैं भी भाभी जी के पिछे पिछे गया था, और मोनू ने मेरी भाभी से बात करने की कोशिश की थी लेकिन मोनू ने मुझे दूर से देखकर पहचान लिया और मुझे धमकी दी कि आशा से बात करने दो नहीं मैं तुम सब को देख लूंगा इसके बाद मोनू कम्पनी में काम पर नहीं आया। आज सुबह मैं अपने काम पर चला गया था, करीब 10 बजे मेरे भाई राजाराम का फोन आया व बताया कि मेरे पास मोनू का फोन आया है इसी दौरान मेरे साथ काम करने वाले प्रदीप ने बताया कल शाम मोनू ने मुझे विडियो कॉल पर बन्दूक दिखाई व कहा कि मैं राजाराम की पत्नि आशा मेरे से बात नहीं करेगी तो मैं राजाराम को जान से मार दूंगा। इस पर मैं घबरा गया और मेरे भाई राजाराम को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया तो मेरे कम्पनी से घर आ गया। घर में अन्दर जाकर देखा तो मेरा भाई राजाराम व भाभी आशा खून से लथपथ अवस्था में पड़े थे। बाहर आकर में बहिन आवाज लगाई तो सामने वाले मकान से मेरी बहिन आयी तब मैने उससे पूछा की घ्ज्ञर पर कौन आया था, उसने बताया कि मोनू पण्डित आया था। और भैया ने मुझे सामने वाली दीदी के पास भेज दिया था। मोनू पण्डित को हम मेरी भाभी आशा से बात नहीं करने देते थे इस कारण मोनू पण्डित रंजिश रखता था। मोनू पण्डित ने मेरे भाई राजाराम व भाभी की गोली मारकर हत्या करके भाग गया। 

इस रिपोर्ट पर एक टीम का गठन किया गया। टीम नेघटना के संदिग्ध मोनू पण्डित के बारे में मालुमात किया गया तो उक्त शख्स की पहचान मोनू उपाध्याय निवासी जगनेर जिला आगरा उत्तरप्रदेश के रूप में हुई। टीम ने  आरोपी को पकड़ने के लिए आगरा में उसके घर व अन्य संभावित स्थान भरतपुर, बसेडी धौलपुर, महुआ जिला दौसा में तलाश हेतु जगह जगह दबिश दी गई व सूचनाए एकत्रित की गई व उपरोक्त टीम द्वारा मेहनत व लग्न से कार्य करते हुए शख्स मोनू उपाध्याय उर्फ मोनू पण्डित को महुआ जिला दौसा से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश