आईपीएल टिकटों की कालाबाजारी करने वाली गैंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
एक चौपहिया वाहन बरामद किया
पुलिस आयुक्तालय (सीएसटी, क्राइम ब्रांच) ने आईपीएल टिकटों की कालाबाजारी करने वाली गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
जयपुर। पुलिस आयुक्तालय (सीएसटी, क्राइम ब्रांच) ने आईपीएल टिकटों की कालाबाजारी करने वाली गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में थाना लालकोटी और थाना गांधी नगर की पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को दबोचा। पहली कार्रवाई में थाना लालकोटी पुलिस ने आरोपी संदीप नाटाणी और चंद्रप्रकाश को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 40 आईपीएल टिकट, जिनकी कीमत 2400 से 3200 रुपये प्रति टिकट थी, और एक चौपहिया वाहन (RJ45CJ7384) बरामद किया गया।
दूसरी कार्रवाई में थाना गांधी नगर पुलिस ने आरोपी राजेश विश्नोई को पकड़ा। उसके पास से भी 40 टिकट, 2200 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से और एक चौपहिया वाहन (RJ45CJ7072) बरामद हुआ। उक्त कार्रवाई में सीएसटी के कांस्टेबल प्रदीप सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुंदन कांवरिया के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। आरोपियों ने राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच के टिकटों की कालाबाजारी की योजना बनाई थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. संदीप नाटाणी पुत्र गोविंद दास नाटाणी (उम्र 45 वर्ष) निवासी चोड़ा रास्ता थाना कोतवाली, जयपुर।
2. चंद्रप्रकाश पुत्र नारायण (उम्र 26 वर्ष) निवासी ब्रह्मपुरी, जयपुर।
3. राजेश विश्नोई पुत्र बरसिंघाराम (उम्र 36 वर्ष) निवासी चांबीयासी, नागौर।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।

Comment List