सिटी पैलेस में 3 दिवसीय योग शिविर शुरू

सिटी पैलेस में योग के माध्यम से प्राणों पर ध्यान केंद्रित करना सिखाया

सिटी पैलेस में 3 दिवसीय योग शिविर शुरू

जयपुर।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य पर सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में सोमवार को 3 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का शुभारंभ हुआ।

जयपुर।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य पर सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में सोमवार को 3 दिवसीय निशुल्क योग शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट, रंगरीत संस्थान और ऋतांवेषी योगायन फाउंडेशन संस्था जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में ऋतांवेषी योगायन फाउंडेशन संस्था के डायरेक्टर एवं मानव चेतना व योग विशेषज्ञ डॉ. राजेश राज योगिराज द्वारा योग का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस योग शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

शिविर का शुभारंभ ध्रुवपद में गणपति स्तुति के साथ दीप प्रज्वलित करके किया गया। योगाचार्य डॉ राजेश राज ने मंत्रों के उच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने ध्यान और सूर्य नमस्कार पर विशेष प्रकाश डालते हुए जीवन में उसके महत्व को समझाया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि योग के माध्यम से अपने प्राणों से कैसे जुड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग अभ्यास शरीर, मन, विचार, कर्म एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। इस दौरान आर.डी.गौड़ ने 'बांसुरी' की धुन से योग अभ्यास को अधिक आनंदपूर्ण बना दिया।

शिविर संयोजक, वैदिक चित्रकार रामू रामदेव ने बताया कि शिविर का उद्देश्य योग का प्रचार-प्रसार व योग के माध्यम से समाज का कल्याण एवं सर्वांगीण विकास करना है। शिविर का संचालन ऋतांवेषी योगायन फाउंडेशन संस्था कि ओर से फाल्गुनी शर्मा, प्रतीक व्यास और योगाचार्य के रूप में राजेश चौहान ने किया। गौरतलब है कि शिविर का आयोजन 22 जून तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 10 बजे तक होगा। इस 3 दिवसीय शिविर में सामान्य योग अभ्यासक्रम, सहज योग, प्राणायाम, ध्यान की प्रक्रिया के साथ-साथ सूर्य नमस्कार से होने वाले स्वास्थ्य लाभ पर विशेष जोर दिया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

घटिया माल मिलने पर पांच दवाएं और सर्जिकल गलव्स के बेचने पर विभाग ने लगाई रोक : दो एंटीबायोटिक्स, बीपी-शुगर, एलर्जी की है दवाएं  घटिया माल मिलने पर पांच दवाएं और सर्जिकल गलव्स के बेचने पर विभाग ने लगाई रोक : दो एंटीबायोटिक्स, बीपी-शुगर, एलर्जी की है दवाएं 
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से बुधवार को जांच में घटिया मिलने पर पांच दवाओं और सर्जरी...
यात्रीगण ध्यान दें! अब सफर से 10 घंटे पहले तैयार हो जाएगा रिजर्वेशन चार्ट, रेलवे ने किया नियमों में बदलाव
338 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास : भजनलाल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- विकास नहीं दिख रहा तो शिविरोंं में जाकर आंखों की जांच कराएं
पिकअप दूसरे वाहन से टकराई तीन लोग जिंदा जले, मृतकों के शव सीट से चिपके मिले
जेजेएम घोटाला : एसीबी की SIT ने पांच आरोपी किए गिरफ्तार, सभी लोगों की मिलीभगत होने के मिले साक्ष्य
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती आज
एंटी नारकोटिक्स सेल की छापेमारी : झुंझुनूं में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर चला बुलडोजर, मुर्गी फार्म में बने स्टोरेज हाउस और मशीनों के कमरों को किया ध्वस्त