प्रदेश के 3433 राजकीय माध्यमिक और 395 बालिका विद्यालय होंगे सीनियर में क्रमोन्नत
सरकार ने जारी किए निर्देश, स्कूलवार नामांकन सहित प्रस्ताव भेजना होगा
क्रमोन्नत विद्यालय सत्र 2022-23 से प्रारंभ होंगे।
जयपुर। प्रदेश के 3433 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और 395 राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सीनियर सैकेंडरी में क्रमोन्नत होंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया तेज कर दी है। इन 3828 विद्यालयों से विभाग ने सूचनाएं मांगी थी। इसके बाद विभाग ने आगामी कवायद शुरू कर दी है। सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे की विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र में इन स्कूलों को क्रमोन्नत कक्षा में पढ़ाई शुरू कर सकेंगे।
क्रमोन्नत विद्यालय सत्र 2022-23 से प्रारंभ होंगे।
स्वीकृति के वर्ष सुविधानुसार कक्षा 11 व 12 एक साथ प्रारंभ की जा सकती है।
इन विद्यालयों में कला संकाय एवं संकाय के अंतर्गत तीन ऐच्छिक विषयों का निर्धारण विद्यार्थियों की आवश्यकता एवं रूचि के आधार पर विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति (एसडीएमसी) से प्रस्ताव प्राप्त कर प्रारंभि किया जाए।
स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम वर्ष में केवल ऐच्छिक विषय के व्याख्याता ही देय होंगे। अनिवार्य विषय हिन्दी व अंग्रेजी के शिक्षण के लिए व्याख्याता के स्थान पर वरिष्ठ अध्यापक दिए जाएंगे।
नवक्रमोन्नत विद्यालयों में नव सृजित व्याख्याताओं के पदों को भरे जाने तक वरिष्ठ अध्यापक संवर्ग में ओप्रेट किया जाएगा, लेकिन इन पदों की गणना सीधी भर्ती व पदोन्नति के लिए व्याख्याता संवर्ग में ही किया जाएगा।
क्रमोन्नत करने से पूर्व विद्यालय का नाम, स्तर, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति आदि के नामों की जांच होगी।
क्रमोन्नत विद्यालयों में पर्याप्त नामांकन होने पर सृजित करने वाले पदों एवं समाप्त किए जाने वाले पदों के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
Comment List