35 लाख किसानों को मिलेगा 25 हजार करोड़ का अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण, विभाग ने किसानों का डेटाबेस तैयार करना कर दिया शुरू
गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान
सभी कार्मिक संकल्प लें कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के दौरान ज्यादा उत्साह के साथ काम करते हुए सहकारी आन्दोलन को मजबूत बनाएंगे।
जयपुर। सहकारिता विभाग की ओर से प्रदेश के 35 लाख किसानों को 25000 करोड़ का अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने किसानों का डेटाबेस तैयार करना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन किसानों को सूची से बाहर किया जाएगा, जो डिफॉल्टर की सूची में शामिल है। साथ ही नए किसानो को फसली ऋण ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रदान किया जाएगा। साथ ही, राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का भी दायरा बढ़ाकर 2.50 लाख गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा।
बजट घोषणा के अनुरूप आगामी 2 वर्षों में 2,500 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियां खुलने से प्रदेश में सहकारिता का मजबूत नेटवर्क स्थापित होगा। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि प्रदेश में सहकारी आन्दोलन को मजबूती देने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी भूमिका और जिम्मेदारी समझनी होगी। सभी कार्मिक संकल्प लें कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के दौरान ज्यादा उत्साह के साथ काम करते हुए सहकारी आन्दोलन को मजबूत बनाएंगे।
Comment List