400 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा : MBA मामा और इंजीनियर भांजे की गैंग का पर्दाफाश, एक हजार करोड़ से अधिक की ठगी की आशंका
आम नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की गई
भरतपुर रेंज की वॉर रूम टीम ने एक बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का खुलासा करते हुए 400 करोड़ रुपये की ठगी को बेनकाब किया है
जयपुर। भरतपुर रेंज की वॉर रूम टीम ने एक बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का खुलासा करते हुए 400 करोड़ रुपये की ठगी को बेनकाब किया है। इस ठगी में शामिल मुख्य आरोपी एक MBA मामा और उसका इंजीनियर भांजा हैं, जिन्होंने मिलकर फर्जी कंपनियों के जरिए देशभर के हजारों लोगों को चूना लगाया। शुरुआती जांच में यह ठगी 400 करोड़ तक पहुंच चुकी है, लेकिन अधिकारियों का अनुमान है कि कुल ठगी की राशि 1,000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।
गैंग ने दिल्ली और बेंगलुरु में फर्जी गेमिंग और इन्वेस्टमेंट कंपनियां बनाईं और निवेश के नाम पर लोगों से भारी रकम ठग ली। मास्टरमाइंड समेत दो डायरेक्टर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ ठोस डिजिटल साक्ष्य जुटाए गए हैं। इस मामले में खास बात यह रही कि Fino बैंक, मुंबई के एक ही अकाउंट पर 4,000 से अधिक 1930 साइबर शिकायतें दर्ज हैं, जिससे यह साफ होता है कि यह एक संगठित और बड़े स्तर का साइबर अपराध था।
इस कार्रवाई में केंद्रीय एजेंसी I4C (Indian Cyber Crime Coordination Centre) के निदेशक राजेश कुमार, आईपीएस, और उनकी टीम ने भरतपुर पुलिस को तकनीकी व ऑपरेशनल सहयोग प्रदान किया। एजेंसी की मदद से ठगी में प्रयुक्त डिजिटल उपकरणों, सर्वरों और बैंक खातों की पहचान की गई, जिससे गिरोह तक पहुंचना संभव हो पाया। पुलिस का कहना है कि यह देश के सबसे बड़े साइबर ठगी मामलों में से एक है और जांच जारी है। आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं। आम नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Comment List