लोकसभा चुनाव : शहर में 49 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

82 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं

लोकसभा चुनाव : शहर में 49 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

निर्वाचन क्षेत्र में 22 लाख 87 हजार 350 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 11 लाख 90 हजार 851 पुरुष और 10 लाख 96 हजार 417 महिला मतदाताओं के साथ 82 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं।

जयपुर। जयपुर लोकसभा क्षेत्र और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए मतदान होगा। जयपुर, जयपुर ग्रामीण के साथ दौसा लोकसभा क्षेत्र की चाकसू एवं बस्सी, सीकर क्षेत्र की चौमूं विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जयपुर जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 49 लाख 41 हजार 526 से ज्यादा मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएंगे। इसके लिए जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज, सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज और दिल्ली रोड पर जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों की रवानी की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 21 लाख 84 हजार 978 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 11 लाख 45 हजार 437 पुरुष और 10 लाख 39 हजार 533 महिला मतदाताओं के साथ आठ थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं। वहीं जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में 22 लाख 87 हजार 350 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 11 लाख 90 हजार 851 पुरुष और 10 लाख 96 हजार 417 महिला मतदाताओं के साथ 82 थर्ड जेंडर लोग भी शामिल हैं।

मतदान की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी मतदाता शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

तीन स्थलों से रवाना हुए मतदान दल
जयपुर निर्वाचन क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 2085 और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 128 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्र के लिए सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से गुरुवार को दो पारियों में कुल 4213 मतदान दलों की रवानगी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर क्षेत्र के लिए हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 240, विद्याधर नगर में 326, सिविल लाइंस में 221, किशनपोल में 170, आदर्श नगर में 249, मालवीय नगर में 187, सांगानेर में 341 और बगरू क्षेत्र में 351 मतदान दल मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के लिए कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 226, विराटनगर में 226, शाहपुरा में 216, फुलेरा में 257, झोटवाड़ा 435, आमेर में 280, जमवारामगढ़ में 239 और बानसूर में 249 मतदान दल मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। सीकर लोकसभा क्षेत्र की चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 233, दौसा की बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 252 और चाकसू में 241 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया को पूरी कराएंगे। 

 

Read More एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामला :  युवती सहित 3 और लोगों की मौत

Tags: votes

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान