आमजन को फांसकर अपहरण व लूटपाट करने वाले गिरोह में शामिल महिला समेत 5 गिरफ्तार
होटल ब्लैक रॉक का संचालक भी था शामिल
इन बदमाशों ने अपहरण एवं लूट की वारदात को अंजाम देकर पीड़ित के मोबाइल से कुछ साक्ष्य डिलीट किए और फरार हो गए
जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने गिरोह के मोबाइल नम्बर फीड कर आमजन को अपने चंगुल में फंसाकर अपहरण और डरा-धमकाकर लूटपाट करने वाली गैंग में शामिल महिला एवं ब्लैक रॉक होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने अपहरण एवं लूट की वारदात को अंजाम देकर पीड़ित के मोबाइल से कुछ साक्ष्य डिलीट किए और फरार हो गए। ये बदमाश आमजन को डराने धमकाने के लिए अपने साथ एक महिला को भी रखते थे। इन आरोपितों को जगह उपलब्ध करवाने वाले होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपीआई स्कैन सिस्टम के जरिए रुपए लेते थे।
गिरफ्तार आरोपित महिला कलीमुनिशा उर्फ निशा (23) गौड़ा उत्तरप्रदेश हाल नोएडा उत्तरप्रदेश, संदीप कुमार (32) खैरथल तिजारा, शाहिल कुमार शर्मा (24) खैरथल तिजारा, अनूप यादव (27) कोटपुतली बहरोड़, ललित यादव (21) खैरथल तिजारा और राहुल चौधरी (25) रामनगर सोडाला का रहने वाला है। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि 8 फरवरी 2025 को पीड़ित रिपोर्ट दी कि 7 फरवरी को एक बजे वह अपने मोबाइल फोन के गूगल ऐप पर शादी के लिए लड़की सर्च कर रहा था। इस दौरान एक विज्ञापन दिखाई दिया तो पर क्लिक कर दिया। विज्ञापन पर क्लिक करने पर वाट्सअप फोन कॉलिंग एप्पस ओपन हुआ। इसके बाद मेरे पास अनजान मोबाइल नम्बर 9958620669 से कॉल आया। मैंने मोबाइल धारक से बातचीत की, जिसने मुझे लोकेशन भेज कर बुलाया। मैं कैब कर भेजी गई लोकेशन विवेक विहार मेट्रो स्टेशन पर करीब ढाई बजे पहुंच गया। वहां एक गाड़ी में ड्राइवर समेत चार लोग बैठे मिले। उन्होंने मुझे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया और मुझे गाड़ी में डालकर होटल ले गए। होटल के कमरे में एक लड़की पहले से ही बैठी थी। इन सभी ने मिलकर मुझे डराकर रुपए मांगे और कहा कि रुपए नहीं दिए तो ये लड़की तुझ पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाकर तुझे जेल भिजवा देगी। इन्होंने मेरा मोबाइल भी छीन लिया। इन्होंने मुझे फोन पे से रुपए डालने के लिए कहा तो जब मैंने मना किया तो दाई जांघ पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद मेरा पासवर्ड लेकर मेरी यूपीआई आईडी से करीब 90 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे करते थे वारदात
गिरफ्तार आरोपित अलवर जिले के रहने वाले हैं। ये अपने साथ एक अनाथ महिला को रखते हैं। किसी होटल संचालक से जान पहचान कर होटलों में रुकते हैं। अभियुक्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर आमजन को अपनी चुंगल में फंसाने और डरा-धमकाकर लूटपाट करने के लिए महिला संबंधी रिश्तों की जानकारी देने वाले विभिन्न लिंक अपडेट रखते हैं। जब सोशल साइट को कोई व्यक्ति चैक कर फोन करता है तो इस गिरोह में शामिल युवकों के नम्बर पर जाता है। जब कोई युवक इन्हें फोन करता है तो उसे झांसा देकर अपने इच्छित स्थान पर बुलाते हैं एवं उसका अपहरण कर रुपए खाते में डलवा लेते हैं।
Comment List