दिवाली से ठीक पहले चांदी-सोना हुआ सस्ता

दिवाली से ठीक पहले चांदी-सोना हुआ सस्ता

चांदी सात सौ रुपये गिरकर 66100 रुपये प्रति किलो रही, जेवराती सोना दो सौ रुपए फिसलकर 47500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।

जयपुर। सराफा बाजार में शुक्रवार को चांदी सात सौ रुपये गिरकर 66100 रुपये प्रति किलो रही। जेवराती सोना दो सौ रुपए फिसलकर 47500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। शुद्ध सोना दो सौ रुपये टूटकर 49400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी के चैयरमैन कैलाश मित्तल ने बताया कि त्योहार के मौसम में खरीदारी परवान पर है। हल्के वजन के गहनों की मांग अधिक है। सोने चांदी के लक्ष्मी गणेश के चित्र वाले सिक्कों की मांग बनी हुई हैं। साथ ही चांदी के बर्तन भी अधिक बिक रहे हैं। कोरोना के नियंत्रण में आने से ग्राहकों और व्यापारियों में जोश और उत्साह बना हुआ है।

Post Comment

Comment List