राजस्थान सरकार ने वेट नहीं घटाया तो भाजपाई सड़कों पर उतरेंगे: कटारिया

राजस्थान सरकार ने वेट नहीं घटाया तो भाजपाई सड़कों पर उतरेंगे: कटारिया

राजस्थान में कांग्रेस सरकार अभी भी पेट्रोल और डीजल पर वेट कम करके जनता को राहत नहीं दे रही है।

जयपुर। राजस्थान की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकार को चेतावनी दी है कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर अगर वेट नहीं घटाया गया तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे।  कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम जब लगातार बढ़ रहे थे तो जनता राहत की उम्मीद कर रही थी। इसके चलते ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी और पेट्रोल पर 5 व डीजल पर 10 रुपए कम कर हो गए। इसके बाद देश के अब तक 22 राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वेट कम कर दिया है लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार अभी भी पेट्रोल और डीजल पर वेट कम करके जनता को राहत नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सर्वाधिक वेट जनता से वसूला जा रहा है।

Post Comment

Comment List