जयपुर आरटीओ के विशेष अभियान में 641 वाहनों के चालान, 79 वाहन सीज
लाख रुपए चालान राशि एकत्र की गई
परिवहन सचिव शुचि त्यागी के निर्देश पर जयपुर आरटीओ प्रथम द्वारा तीन दिवसीय अभियान चलाया गया
जयपुर। परिवहन सचिव शुचि त्यागी के निर्देश पर जयपुर आरटीओ प्रथम द्वारा तीन दिवसीय अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 2004 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 641 वाहनों के चालान बनाए गए।
आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि अभियान के दौरान 86 ओवरलोड वाहनों, 117 ओवरप्रोजेक्शन वाले वाहनों, 95 बिना परमिट, 104 बिना फिटनेस और 91 बिना पीयूसीसी वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही, 79 वाहनों को सीज किया गया। अभियान से कुल 18.35 लाख रुपये प्रशमन राशि और 46.50 लाख रुपए चालान राशि एकत्र की गई।
Related Posts
Post Comment
Latest News
24 Jun 2025 11:33:53
देश में बढ़ती सड़क दुर्घटना और उनमें दुपहिया वाहनों की बढ़ती भूमिका को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक सराहनीय...
Comment List