राज्य में हर दिन होते हैं 65 सड़क हादसे 2022 में 11,104 लोगों की हुई मौत

राज्य में हर दिन होते हैं 65 सड़क हादसे 2022 में 11,104 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में हर साल सड़क हादसों में वृद्धि हुई है। वर्ष 2020 में 19,114 सड़क हादसे हुए, जिनमें 9250 लोगों की जान गई।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। राजस्थान में सड़क हादसों में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में हर दिन औसतन 65 हादसे होते है, जिनमें 30 लोगों की मौतें हो रही है। वर्ष 2022 में राजस्थान में 23,614 सड़क हादसों में 11,104 लोगों की मौत हुई है। वहीं देशभर में यह आंकड़ा बताता है कि हर घंटे में 53 हादसे हो रहे है, यानी 2022 में देशभर में 168491 लोगों की जान गई हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में हर साल सड़क हादसों में वृद्धि हुई है। वर्ष 2020 में 19,114 सड़क हादसे हुए, जिनमें 9250 लोगों की जान गई। 2021 में 20,251 हादसों में 10,043 की मौतें और 2022 में 23,614 हादसों में 11,104 लोगों को जान गंवानी पड़ी। इनमें सबसे ज्यादा मौतें सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करने के कारण हुई हैं।

क्यों होते हैं हादसे
विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार सड़क दुर्घटनाएं कई कारणों से होती है। इसमें तेज गति से गाड़ी चलाना, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना, नशे में गाड़ी चलाना, शराब और नशीली दवाओं का सेवन, गलत साइड/लेन पर अनुशासनहीनता से गाड़ी चलाना, लालबत्ती तोड़ना, हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करना, वाहन की स्थिति, मौसम की स्थिति, सड़क की स्थिति और चालक की गलती मुख्य है।

कानून में क्या है प्रावधान
राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा सहित सड़क सुरक्षा के लिए मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत कई प्रावधान किए गए हैं, जैसे यातायात नियमों में उल्लंघन पर जुर्माना बढ़ाया, तेज गति व नशे में गाड़ी चलाने पर लाइसेंस जब्त करना और निलंबित करना, लाइसेंस की निलंबन की स्थिति में उपचारात्मक उपाय के रूप में ड्राइवर रिफ्रेशिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, फिटनेस प्रमाणन के लिए स्वचालित परीक्षण, सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर सलाह देने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड का गठन, सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और प्रवर्तन, खराबी पर मोटर वाहनों को वापस लेना आदि है।

23 फीसदी हादसे हाइवे पर हुए 
मंत्रालय के अनुसार देशभर में 2022 में 1,51,997 हादसे एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाइवे पर हुए हैं, यानि 23.1 प्रतिशत दुर्घटनाएं स्टेट हाइवे पर हुई हैं, जबकि दो लाख से ज्यादा यानि 43.9 फीसदी हादसे अन्य सड़कों पर हुए हैं। देशभर में कुल हादसे 2020 में 3,72,181 हुए, जिनमें 1,38,383 मौतें हुई। वहीं वर्ष 2021 में 4,12,432 हादसों में 1,53,972 मौतें और 2022 में 4,61,312 हादसों में 1,68,491 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत  प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत 
विधानसभा में प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ा जाए या नहीं, इस विषय पर 8 मिनट बहस चलती रही।
चिड़ियाघर लगाएगा बर्ड फेयर : पक्षी विशेषज्ञ देंगे विभिन्न बर्ड्स की जानकारी, बच्चे करेंगे मानसागर की पाल से विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन 
एक करोड़ के सवाल का सामना करती नजर आएंगी इशिता गुप्ता
सिटी बसों के लिए प्राइवेट कम्पनियों से ली जाएंगी सेवाएं : विधानसभा में झाबर सिंह खर्रा ने दिया जवाब, विपक्ष ने जताया सरकार की कार्यशैली पर विरोध; जूली ने कहा- प्राइवेट कम्पनियों को काम सौंपकर जिम्मेदारी से बच रही सरकार 
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों को लेकर भारत पहुंचा विमान, 104 लोग थे सवार
महाकुंभ से आ रही बस हादसे का शिकार : श्रद्धालुओं की मौत पर कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख, ईश्वर से की घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना 
ईसरदा बांध परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू : अवाप्ति में  363.3508 हेक्टेयर सरकारी और 9.8111 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल, विभाग ने जारी की विज्ञप्ति